2023 बैच के आईपीएस, पहली पोस्टिंग पर जा रहे थे अफसर, सड़क हादसे में मौत

कर्नाटक के हासन जिले में सड़क हादसे में एक आईपीएस अफसर की मौत हो गई. मृतक अफसर का नाम हर्षवर्धन है जोकि कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के आईपीएस थे. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. हर्षवर्धन मध्यप्रदेश के रहने वाले थे. वह अपनी पहली पोस्टिंग को लेकर ड्यूटी पर रिपोर्ट करने के लिए पुलिस की गाड़ी से होलेनरसीपुर जा रहे थे.

हर्षवर्धन बतौर सहायक पुलिस अधीक्षक कार्यभार संभालने वाले थे. पुलिस के मुताबिक, हासन के किट्टाने के पास पुलिस की गाड़ी का टायर फट गया, फिर ड्राइवर से गाड़ी अनियंत्रित हो गई. इसके बाद गाड़ी रोड के किनारे एक घर से टकराते हुए पेड़ से जा भिड़ी. हादसे में अधिकारी के सिर में गंभीर चोट लगी. उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई. हादसा रविवार शाम को हुआ. इस हादसे में वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.

हादसे में ड्राइवर भी जख्मी

एक अधिकारी ने बताया कि IPS अफसर ने हाल में मैसूर स्थित कर्नाटक पुलिस एकेडमी से चार सप्ताह की अपनी ट्रेनिंग पूरी की थी. इस हादसे में ड्राइवर मंजेगौड़ा भी हादसे में मामूली रूप से जख्मी हुआ है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि अफसर के परिजन को हादसे की जानकारी दे दी गई है.

वहीं, कर्नाटक में एक अन्य सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. यहां तुमकुर के सिरा में सोमवार सुबह चिकनहल्ली फ्लाईओवर पर एक बस डिवाइडर से जा टकराई. इस हादसे में तीन महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई और कई यात्री जख्मी हो गए. बस में 30 यात्री सवार थे. बस गोवा से बेंगलुरु जा रही थी. हादसा सुबह करीब साढ़े चार बजे हुआ. मृतकों में शेफाली सिंह, उर्वी और प्रियंका हैं. बस सन राइजर ट्रैवल्स की बताई जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here