लखनऊ: शादी में खाना खाने के दौरान बवाल, लविवि के छात्रों और बरातियों में मारपीट; पथराव भी हुआ

राजधानी लखनऊ के हसनगंज में सोमवार को एक शादी में खाना पहुंचे लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों और बरातियों में मारपीट हो गई। छात्रों ने पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने लोगों को खदेड़ा और कुछ को हिरासत में ले लिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

डालीगंज स्थित रामाधीन इंटर कॉलेज में सोमवार रात 11 बजे कैसरबाग से एक युवक की बरात पहुंची थी। लविवि के हॉस्टल में रहने वाले छात्र खाना खाने पहुंच गए। छात्रों और बरातियों में विवाद शुरू हो गया। मारपीट शुरू हुई तो कुछ छात्र निकल गए। कुछ देर बाद छात्र हॉस्टल से अपने और साथियों के साथ पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी। जमकर पथराव किया। 

जेवर लूटने और अभद्रता का भी आरोप

सूचना पर इंस्पेक्टर डीके सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस कर्मियों ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया। मारपीट में कई लोग घायल हो गए। बरातिया का आरोप था कि छात्रों ने जमकर बमबाजी की। फायरिंग की चर्चा सामने आ रही है। इससे पुलिस ने इन्कार किया है। बरातियों के जेवर लूटने और अभद्रता का भी आरोप है।

घायलों का मेडिकल कराया गया

छात्रों ने पुलिस व प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। आरोप था कि पुलिस सभी छात्रों को आरोपी बना रही है। जबकि लविवि से सिर्फ दो छात्र खाना खाने गए थे। बरातियों ने ही मारपीट शुरू की थी। एसीपी महानगर नेहा त्रिपाठी के मुताबिक बमबाजी और फायरिंग नहीं हुई है। सिर्फ मारपीट हुई थी। घायलों का मेडिकल कराया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here