कहते हैं ऊपर वाला जब भी देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है। हरियाणा के सिरसा में कुछ ऐसा ही वाकया सामने आया है। सिरसा में पेशे से प्लंबर मंगल सिंह की डेढ़ करोड़ रुपये की लॉटरी निकली है। मंगल सिंह व उसका परिवार इस खुशखबरी को सुनकर खुश है। बुधवार का मंगल सिंह व उसके परिवार ने मिठाई बांटकर व ढोल की थाप पर नाच कर अपनी खुशी का इजहार किया।
मंगलवार रात को 8 बजे लॉटरी का ड्रॉ निकला तो लॉटरी विक्रेता ललित गुंबर ने मंगल सिंह को फोन करके बधाई। डेढ़ करोड़ रुपये का पहला इनाम जितने के खुशी में मंगल सिंह व उसका परिवार पूरी रात सो नहीं पाया। रात 12 बजे सुमित लॉटरी एजेंसी मानसा (पंजाब) के संचालक सुमित ने मंगल सिंह को बताया कि पंजाब स्टेट डियर 200 मंथली लॉटरी का पहला इनाम उसे मिला है।
मंगल सिंह का कहना है कि वह पिछले चार साल से लॉटरी खरीद रहा है। वह घूम फिर कर लॉटरी बेचने वाले ललित गुंबर से लॉटरी खरीदता था। ललित गुंबर सुमित लॉटरी एजेंसी मानसा का एजेंट है। चार दिन पहले उसने एजेंट ललित गुंबर से 200 रुपये की पंजाब स्टेट डियर 200 मंथली लॉटरी खरीदी थी। इसका ड्रा 3 दिसंबर रात 8 बजे निकलना था। मंगलवार रात को एजेंट ललित गुंबर व एजेंसी मालिक सुमित का फोन आया। उन्होंने जब बताया कि उसे डेढ़ करोड़ रुपये का पहला इनाम निकला है तो विश्वास नहीं हुआ।
खाते में आएगी लॉटरी की रकम
बुधवार को आयकर सलाहकार दीपक मोंगा व लॉटरी एजेंट ललित गुंबर मंगल सिंह के घर पहुंचे। मंगल सिंह ने उनका स्वागत किया। आयकर सलाहकार दीपक मोंगा का कहना है कि लॉटरी विजेता मंगल सिंह का क्लेम वीरवार यानी 5 दिसंबर को फाइल कर दिया जाएगा। इसके बाद उसके बैंक अकाउंट में लॉटरी राशि आ जाएगी। दीपक मोंगा ने बताया कि सिरसा जिले में पिछले पांच वर्षों में कई लोगों की लॉटरी निकल चुकी है।
किराये के मकान में परिवार के साथ रहता है मंगल सिंह
मंगल सिंह गरीब परिवार से है। वह सिरसा में किराये के मकान में रहता है। मंगल सिंह का कहना है कि वह अपना भाग्य आजमाने के लिए लॉटरी खरीदता रहता था। मंगलवार को बजरंग बली ने उसपर छप्पर फाड़कर धन वर्षा कर दी। मंगल सिंह का कहना है कि लॉटरी राशि से वह पहले अपना मकान बनाएगा। अपनी 5 वर्षीय बेटी को अच्छे स्कूल में पढ़ाएगा। इसके अलावा कुछ राशि दान पुण्य के कार्य में खर्च करेगा।