मेरठ। जानी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी अनुसूचित जाति के युवक ने कुछ लोगों पर मंदिर में गंगाजल चढ़ाने से रोकने का आरोप लगाया है। विरोध करने पर मारपीट की गई और हाथ तोड़ दिया। पीड़ित ने चेहरे पर पेशाब करने का भी आरोप है। जानी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पीड़ित ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ित राज मिस्त्री है, उसने बताया कि वह गंगा स्नान के लिए गढ़मुक्तेश्वर गया था। वहां से गंगाजल लेकर आया था। गंगाजल चढ़ाने वह गांव के मंदिर जा रहा था। रास्ते में तीन युवकों ने उसे रोक लिया। जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली-गलौज की। मारपीट कर उसका हाथ तोड़ दिया और नाले में फेंक दिया। नकदी और मोबाइल लूट लिया। पीड़ित थाने पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी, आरोप है कि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि एसपी देहात को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।