मुजफ्फरनगर। थाना खालापार क्षेत्र के मोहल्ला खादरवाला में युवक सुधीर (39) का शव उसके घर पर फांसी के फंदे पर लटका मिला। सूचना पाकर बहनोई व अन्य परिजन पहुंचे।
मूल रूप से थाना खालापार के मोहल्ला खादरवाला निवासी सुधीर अपने परिवार के साथ पिछले लगभग 15 साल से जम्मू के कटरा शहर में रहता था। उसके परिवार में पत्नी दीपा, बेटा लड्डू (14) व गोलू (11) हैं। वह कटरा में ऑटो रिक्शा चलाता था।
बुधवार को लगभग साढ़े 11 बजे उसका शव खादरवाला स्थित घर में ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में लगे जाल के सहारे फांसी के फंदे पर लटका मिला। दीपक नाम के युवक से यह सूचना पाकर डायल 112 टीम मौके पर पहुंची। टीम ने शव को फंदे से नीचे उतार कर जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मौके पर पुलिस को मृतक का मोबाइल, आधार कार्ड, पेन कार्ड मिले। पुलिस ने मोबाइल से नंबर निकाल कर उसके बहनोई खतौली निवासी राहुल व नई मंडी निवासी सोनू भटनागर को सूचना दी। तब वह अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे।
मृतक के बहनोई राहुल ने बताया कि उनका साला दीपावली पर अपनी पत्नी व दोनों बच्चों के साथ घर आया था। उसकी पत्नी की रीढ़ की हड्डी में परेशानी है। उसका यहां उपचार कराना था। उसकी पत्नी अपने बच्चों के साथ घर से कहीं गई हुई है। जिस कारण सुधीर घर पर अकेला था। उसकी पत्नी का मोबाइल भी बंद आ रहा है।
उन्होंने कहा कि सुधीर ने शराब भी पी हुई थी। उधर, कुछ लोगों का कहना था कि युवक रोजगार को लेकर अवसाद में था। लोगों ने बताया कि महिला अपने दोनों बच्चों को लेकर दो दिन पहले कहीं चली गई थी। डायल 112 टीम ने कहा कि लगभग ग्यारह बजे सूचना देने वाले युवक को कई बार काल की गई लेकिन उसने काल नहीं सुनी। शाम के समय पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने जांच शुरू की है।
सीओ सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। यह कदम उठाने के कारणों का पता नहीं चल सका है।