यूपी के अमेठी में फुरसतगंज स्थित राजीव गांधी राष्ट्रीय विमानन विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के एक आमंत्रण पत्र ने जिले की सियासत गर्म कर दी है। कार्यक्रम में रायबरेली व अमेठी सांसद को आम निमंत्रण भेजे जाने से कांग्रेसियों में नाराजगी है।
दरअसल, संस्थान ने दीक्षांत समारोह में रायबरेली सांसद व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी व अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा को आमंत्रित किया है, लेकिन कार्यक्रम में इन्हें न ही मुख्य व विशिष्ट अतिथि बनाया गया है। उन्हें आम लोगों की तरह दर्शक दीर्घा में स्थान मिलेगा। दोनों सांसदों को भेजा गया आमंत्रण पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अमेठी को भारत का पहला विमानन विश्वविद्यालय मिला था
इसको लेकर नाराजगी जताते हुए कांग्रेस के जिला प्रवक्ता बताया कि वर्ष 2011 में इंदिरा गांधी उड़ान अकादमी फुरसतगंज के सिल्वर जुबली कार्यक्रम में सांसद राहुल गांधी ने विमानन विश्वविद्यालय बनवाने की बात कही थी। राहुल गांधी के प्रयास से अमेठी को भारत का पहला विमानन विश्वविद्यालय मिला था। वर्ष 2013 में संसद से पास होने के बाद राहुल गांधी ने राजीव गांधी राष्ट्रीय विमानन विश्वविद्यालय की स्थापना सहित तमाम बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास किया था।
हाल ही में अमेठी सांसद किशोरीलाल शर्मा ने सदन में विवि के मुद्दे को उठाया था। उसके बाद संस्थान के कार्यों में प्रगति हुई। नए वाइस चांसलर की नियुक्ति की गई। सात दिसंबर को राजीव गांधी राष्ट्रीय विमानन विवि का प्रथम दीक्षांत समारोह होने जा रहा है।
प्रोटोकॉल का सुनियोजित ढंग से अनादर किया गया
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि दीक्षांत समारोह में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली सांसद राहुल गांधी और अमेठी सांसद किशोरीलाल शर्मा के प्रोटोकॉल का सुनियोजित ढंग से अनादर किया गया है। उन्हें आम लोगों की तरह कार्यक्रम में शिरकत के लिए आमंत्रित किया गया है। राजीव गांधी राष्ट्रीय विमानन विश्व विद्यालय के कुलपति प्रोफेसर भृगुनाथ सिंह ने कहा कि संस्थान का दीक्षांत समारोह है। गुरु-शिष्य का कार्यक्रम है। जो भी आएगा, उसका सम्मान किया जाएगा।