यूपी काडर की 1993 बैच की आईएएस अफसर वीना कुमारी मीना और आलोक कुमार द्वितीय को अपर मुख्य सचिव के पद पर पदोन्नति मिलेगी। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को हुई डीपीसी (विभागीय प्रोन्नति समिति) की बैठक में इन दोनों अफसरों के नाम पर सहमति बनी। औपचारिक आदेश शीघ्र ही जारी होंगे।
बृहस्पतिवार को हुई डीपीसी में प्रमुख सचिव नियुक्ति एम देवराज मौजूद रहे। इसके अलावा केंद्रीय सचिव, कृषि डॉ. देवेश चतुर्वेदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से जुड़े। वर्ष 2021 बैच के 17 आईएएस अधिकारियों को भी सीनियर टाइम स्केल देने पर सहमति बनी।
ये अफसर हैं- जागृति अवस्थी, अंकिता जैन, सार्थक अग्रवाल, शाश्वत त्रिपुरारि, कृष्ण कुमार सिंह, डॉ. दिव्या मिश्रा, प्रखर कुमार सिंह, राल्लपल्ली जगत साई, मृणाली अविनाश जोशी, डॉ. पूजा गुप्ता, ध्रुव खाड़िया, कृति राज, शाहिद अहमद, कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, हर्षिका सिंह, हिमांशु गुप्ता और देवयानी।