दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू ने शुक्रवार (6 दिसंबर) को आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया. आप दके सीनियर नेता मनीष सिसोयदिया ने बिट्टू को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई. बता दें, सुरेंद्र पाल सिंह दिल्ली की तिमारपुर सीट से विधायक रहे हैं. अब माना जा रहा है कि आप उन्हें फिर से इसी सीट से टिकट देकर आगामी चुनाव में उतार सकती है.
दरअसल आज ही (शुक्रवार, 6 दिसंबर) आप नेता दिलीप पांडेय ने चुनाव न लड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ”मेरे लिए राजनीति में बने रहने का कुल संतोष यही रहा है कि हमारी सरकार की वजह से बहुत सारे आम लोग और गरीब लोगों का जीवन आसान हुआ. बहुत सारे बच्चों की ज़िंदगी के बेहतर होने की संभावनाएं प्रबल हुईं. राजनीति में पहले संगठन निर्माण और फिर चुनाव लड़ने के दायित्व का निर्वहन करने बाद, अब समय है AAP में ही रह कर कुछ और करने का.”
दिलीप पांडेय ने कहा था कि तिमारपुर की विधानसभा सीट से कोई भी चुनाव लड़े, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ही बनेंगे. उनकी जीत आप का हर कार्यकर्ता मिलकर सुनिश्चित करेगा.
आप आदमी पार्टी के नेता रामनिवास गोयल ने भी लिया चुनावी संन्यास
दिलीप पांडेय से पहले दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष और शाहदरा विधायक रामनिवास गोयल ने भी उम्र का हवाला देते हुए चुनाव न लड़ने का ऐलान किया है. इस बीच ये कयास लग रहे हैं कि दिल्ली चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी कई विधानसभा सीटों पर अपने चेहरे बदलने का प्लान कर रही है और इसी बीच पार्टी नेता चुनाव न लड़ने का फैसला कर रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा साल 2025 के शुरुआत में हो सकती है.