हैदराबाद हादसे पर अल्लू अर्जुन ने जारी किया वीडियो, बोले- ‘मदद करूंगा’

साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 आते ही छा गई है. लोगों पर पुष्पा का खुमार सर चढ़कर बोल रहा है. अल्लू अर्जुन की फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी और पहले ही दिन इस फिल्म ने शानदार कमाई की है. इसी बीच पुष्पा 2 के लीड एक्टर अल्लू अर्जुन ने एक वीडियो जारी किया है.

अल्लू अर्जुन ने 04 दिसंबर को हैदराबाद में हुई दुखद घटना में जान गंवाने वाली एक महिला के प्रति अपनी संवेदनाएं दी हैं. एक्टर ने वीडियो जारी कर कहा कि मृत महिला के परिवार के लिए वो भगवान से प्रार्थना करेंगे. अल्लू अर्जुन ने कहा कि वो परिवार की हर संभव मदद करने की भी कोशिश करेंगे.

आपको बता दें कि 4 दिसंबर को हैदराबाद में हुए एक हादसे में एक महिला रेवती की मौत हो गई थी. रेवती के साथ उनके बेटे श्रीतेजा भी जे जो बुरी तरह से घायल हो गए थे. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. अल्लू अर्जुन ने रेवती की मौत पर उनके परिवार को आश्वासन दिया कि वो उनके परिवार को हर तरह से सहयोग करेंगे.

अल्लू अर्जुन ने कहा, ”संध्या थिएटर में हुई घटना के बारे में सुनकर हम स्तब्ध रह गए. उस खबर के बाद से हम पुष्पा की कामयाबी के जश्न में सक्रिय रूप से भाग नहीं ले सके. हम चाहते हैं कि लोग थिएटर आएं और फिल्म का आनंद लें.’ रेवती के परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. मैं अपनी तरफ से पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये दूंगा. साथ ही, हम अपनी टीम की ओर से कोई भी मदद देने के लिए तैयार हैं. मैं उनकी यथासंभव मदद करूंगा.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here