बीजेपी के नारे पर केजरीवाल ने किया पलटवार, बोले- जिसका डर था वही हुआ

दिल्ली चुनाव को लेकर भाजपा द्वारा आधिकारिक तौर पर जारी किए गए नारे पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि भाजपा ने नारा दिया है, बदल के रहेंगे। उन्होंने कहा कि अगर इनको वोट दे दिया तो जनता के साथ मिलकर दस साल में दिल्ली सरकार ने जो काम किए हैं, वे काम बंद कर दिए जाएंगे। 

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने एलान कर दिया कि वे सब कुछ बदल देंगे यानि 24 घंटे बिजली, महिलाओं का फ्री बस सफर, सरकारी स्कूल बर्बाद हो जाएंगे, सभी मोहल्ला क्लीनिक बंद कर दिए जाएंगे। उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस बार सोच समझकर वोट देना।

केजरीवाल का कहना है कि पिछले दस साल से पूरी मेहनत से दिल्ली के दो करोड़ लोगों के साथ मिलकर बहुत सारे काम किए हैं। पहले बिजली के लंबे-लंबे पावर कट लगते थे, लेकिन अब 24 घंटे बिजली आती है। शिक्षा व सरकारी अस्पतालों की स्थिति में भी काफी सुधार किया है। जगह जगह मोहल्ला क्लीनिक बनाए गए हैं। भाजपा आप सरकार द्वारा किए जा रहे उन सभी कामों को रोकने के लिए हर तरह का षडयंत्र करती रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here