बिहार के मशहूर कोचिंग टीचर खान सर की तबियत अचानक खराब हो गई है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि उन्हें डिहाइड्रेशन और बुखार हुआ है. फिलहाल, उनकी स्थिति स्थिर है और वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं. दरअसल, खान सर पटना के गर्दनीबाग में बीपीएससी उम्मीदवारों के साथ विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे. इस दौरान यह चर्चा होने लगी थी कि उन्हें हिरासत में लिया गया है, लेकिन पटना पुलिस ने स्पष्ट किया कि खान सर को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
पुलिस ने उन्हें उनके वाहन के पास छोड़ दिया था. हालांकि, अफवाहों के बीच खान सर की तबियत और बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा.
BPSC उम्मीदवारों के प्रोटेस्ट में हुए थे शामिल
यह घटना तब हुई जब खान सर 6 दिसंबर को बीपीएससी उम्मीदवारों के साथ परीक्षा के नियमों में बदलाव के खिलाफ विरोध कर रहे थे. इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया था. विरोध के अगले दिन, शनिवार को उनके खिलाफ एक शिकायत दर्ज की गई जिसमें आरोप लगाया गया कि उनके ट्विटर हैंडल से फर्जी पोस्ट किए गए हैं, जो छात्रों को गुमराह कर रहे थे.
वर्तमान में खान सर की हालत स्थिर है और उन्हें डिहाइड्रेशन और बुखार के कारण इलाज मिल रहा है. उनके स्वास्थ्य की स्थिति को देखते हुए उनके समर्थकों और छात्रों ने उनके जल्दी ठीक होने की कामना की है.