उत्तर-पश्चिम दिल्ली के शकरपुर इलाके (Shakarpur, Delhi) में गुरुवार रात एक महिला ने कथित तौर पर अपने दो बच्चों की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और महिला के परिवारवालों और पड़ोसियों से पूछताछ चल रही है. फिलहाल अभी यह पता नहीं चल सका है कि महिला ने ऐसा क्यों किया. पुलिस ने आपसी कलह होने पर भी शक जताया है.
पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि महिला ने पहले अपने दोनों बच्चों को जहर दिया और उनकी मौत के बाद खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जब महिला का पति नौकरी से घर वापस लौटा तो उसने दरवाजे को अंदर से बंद पाया. पुलिस ने बताया कि जानकारी के मुताबिक, व्यक्ति पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़कर अंदर जा सका. उसने तीनों सदस्यों को घर के अंदर मृत पाया तो उसने तुरंत पुलिस को इस बात की सूचना दी. पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।
डिप्टी कमिश्नर (उत्तर-पश्चिम) उषा रंगनानी ने बताया कि 4 मार्च की रात करीब साढ़े 10 बजे सुभाष पुलिस स्टेशन में एक PCR कॉल के जरिए बताया गया कि दिल्ली के शकरपुर इलाके की रहने वाली एक 22 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली है. उसके साथ उसके दो बच्चे- चार साल के बेटे और बेटी भी घर के अंदर मृत पाए गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बताया कि जिस समय ये घटना घटी, तब उसका पति नौकरी पर गया हुआ था.
आपसी विवाद बताई जा रही वजह
पुलिस का यह भी कहना है अब तक जो जांच हुई है उसके तहत यह भी पता चला है कि गुरुवार की सुबह ऑफिस जाने से पहले पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई थी. बताया जा रहा है कि महिला किसी धार्मिक समारोह में हिस्सा लेने के लिए बिहार के मधुबनी में स्थित अपने गांव जाना चाहती थी और इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था.
पुलिस का मानना है कि इस घटना के पीछे की वजह ये बहस भी हो सकती है, साथ ही उसने ये भी कहा कि सही वजह पूरी जांच के बाद ही सामने आएगी. दंपति की पांच साल पहले ही शादी हुई थी, इसलिए इस घटना की मजिस्ट्रियल जांच कराई जाएगी. पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है और मामले के हर एंगल से जांच की जा रही है.