यूपी: परिवहन निगम के कर्मचारियों का एक साथ बढ़ा आठ फीसदी महंगाई भत्ता

लखनऊ। परिवहन निगम के नियमित कर्मचारियों का महंगाई भत्ता आठ फीसदी बढ़ा दिया गया है। कर्मचारियों को अब 46 प्रतिशत भत्ता मिलेगा। इससे 15,843 कर्मचारियों को फायदा होगा और परिवहन निगम पर पांच करोड़ का अतिरिक्त व्ययभार बढ़ेगा। प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि अब तक कर्मचारियों को 38 फीसदी भत्ता मिलता था। उन्होंने यह भी बताया कि चार फीसदी महंगाई भत्ते का अनुमोदन निदेशक मंडल से हो चुका है, जो शासन स्तर पर विचाराधीन है। शासन की मंजूरी के बाद यह भत्ता बढ़कर 50 फीसदी हो जाएगा और सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों को ग्रेच्युटी 20 लाख रुपये की जगह 25 लाख रुपये तक मिलेगी। 

बिजली विभाग की पेंशन अदालत 14 को
 मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के गोखले मार्ग स्थित मुख्यालय में 14 दिसंबर को बिजली विभाग के कर्मियों के लिए पेंशन अदालत का आयोजन किया गया है। एमडी भवानी सिंह खंगारौत के मुताबिक इस पेंशन अदालत की शुरुआत सुबह 11 बजे से होगी, जिसमें मध्यांचल निगम के लखनऊ समेत अन्य जिलों से सेवानिवृत्त हो चुके पेंशनरों/ पारिवारिक पेंशनरों की पेंशन संबंधी समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here