‘आंखें सेंकने जा रहे हैं…’, नीतीश की महिला संवाद यात्रा पर लालू का विवादास्पद बयान

RJD नेता लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार को लेकर विवादित बयान दिया है. लालू यादव से जब नीतीश कुमार की ‘महिला संवाद यात्रा’ को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि-‘आंख सेकने जा रहे हैं, जाने दीजिए. वो सिर्फ आंख सेंकने जा रहे हैं. पहले आंख सेकें अपना फिर सरकार बनाने की सोचेंगे.’ बता दें कि नीतीश कुमार बिहार में महिला संवाद यात्रा निकालने की घोषणा कर चुके हैं. बिहार में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं.

बीजेपी नेता प्रभाकर मिश्रा ने लालू के इस बयान पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा, ‘लालू यादव ने ओछी टिप्पणी की है .उनके पार्टी के लोग आंख सेखने कहां कहां जाते थे? अगर खुल जाए बात तो बहुत लोग नंगे हो जाएंगे. महिलाओं के साथ भद्दा मजाक किया है लालू ने .अपने उम्र का ख्याल रखें लालू यादव’

राज्य में यात्रा निकालेंगे नीतीश कुमार

बता दें कि नीतीश कैबिनेट ने महिला संवाद कार्यक्रम के आयोजन को मंजूरी दी है. इस यात्रा पर कुल 226 करोड़ रुपये खर्च करने की मंजूरी मिली है. राज्य सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए जो काम किए हैं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उन पर राज्यभर की महिलाओं से संवाद करेंगे. बिहार में 48 फीसदी वोटर महिलाएं हैं. राजनीति की भाषा में कहें तो महिला मतदाता नीतीश का सॉलिड वोट बैंक हैं. माना जा रहा है कि नीतीश कुमार बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र (25 से 29 नवंबर) के बाद दिसंबर में अपनी यात्रा की शुरुआत कर सकते हैं.

इंडिया ब्लॉक को लेकर क्या बोले लालू यादव

RJD नेता लालू प्रसाद यादव ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन का नेता चुना जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विरोध का कोई मतलब नहीं है. ममता को ही नेता बनाया जाना चाहिए. इस दौरान लालू यादव ने जोर देकर कहा कि बिहार में होने वाले अगले चुनाव में उनकी पार्टी सत्ता में आएगी. 

इससे पहले बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा था कि उन्हें तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी समेत इंडिया ब्लॉक के किसी भी सीनियर लीडर द्वारा गठबंधन का नेतृत्व करने पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि इस निर्णय पर आम सहमति से पहुंचा जाना चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here