कुल्लू: 25 यात्रियों से भरी बस 200 फीट गहरी खाई में गिरी, कई लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू स्थित आनी में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. यहां एक प्राइवेट बस गहरी खाई में गिर गई, जिसके बाद उसके परखच्चे उड़ गए. आनी के शकेलहड़ के पास यह हादसा हुआ है. हादसे में कई लोगों की मौत की आशंका है.

जानकारी के अनुसार, कुल्लू के आनी उपमंडल के श्वाड-नगान सड़क पर निजी बस हादसे का शिकार हुई है. शुरुआती जानकारी में पता चला है कि बस में20 से 25 लोग सवार थे और यह बस करसोग से आनी आ रही थी. लेकिन बीच में हादसे का शिकार हो गई. हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए हैं. कई घायल यात्री बस के आसपास गिरे नजर आए. स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है और साथ ही पुलिस प्रशासन की टीमें भी मौके पर पहुंची हैं.

घटना के बाद लोगों ने की मदद

घटना के बाद बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. मोड से यह बस सीधे 200 मीटर नीचे गिरी है. घायलों को लोगों ने अपनी निजी गाड़ियों में अस्पताल पहुंचाया है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि तीखे मोड़ पर ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया और फिर बस सीधे नीचे जा पहुंची और इसके परखच्चे उड़ गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here