पेपर लीक: राजस्थान हाईकोर्ट ने 16 ट्रेनी एसआई को दी जमानत

राजस्थान में सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती-2021 पेपर लीक मामले में हाईकोर्ट ने गुरुवार को 16 ट्रेनी एसआई को जमानत दे दी। प्रदेश की भजनलाल सरकार ने सत्ता में आने के बाद इस भर्ती परीक्षा को लेकर कई गिरफ्तारियां कीं। दावे किए गए कि बड़े मगरमच्छ भी जल्द पकड़े जाएंगे, लेकिन अब तो छोटी मछलियां भी छूट रही हैं।

सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती-2021 पेपर लीक मामले में हाईकोर्ट ने गुरुवार को 16 ट्रेनी एसआई को जमानत दे दी। इन सभी ट्रेनी सब इंस्पेक्टर पर आरोप था कि लिखित परीक्षा से पहले इनके पास पेपर पहुंचा था। इन्होंने हैंडलर सुरेश साहू के मोबाइल फोन पर परीक्षा से करीब डेढ़ घंटे पहले पेपर देखा था। जस्टिस गणेशाराम मीणा की अदालत ने इन सभी को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। 

वहीं, इनको पेपर दिखाने वाले हैंडलर सुरेश साहू की जमानत याचिका को खारिज कर दिया। इससे पहले, 22 नवंबर को हाईकोर्ट ने 10 ट्रेनी एसआई को जमानत दी थी।

 अब तक कुल 26 ट्रेनी एसआई को जमानत मिल चुकी है। आरोपियों के वकील वेदांत शर्मा ने बताया- ट्रेनी एसआई विवेक भांबू, श्रवण कुमार विश्नोई, रेणु कुमारी, नरेश कुमार, अजय विश्नोई, नारंगी कुमारी, दिनेश कुमार, सुरेंद्र कुमार बगड़िया, दिनेश विश्नोई, मालाराम, सुभाष विश्नोई, प्रियंका कुमारी, राकेश, मंजू देवी, सुरजीत सिंह यादव और गोपीराम जांगू को जमानत मिली है।

मास्टरमाइंड यूनिक भांबू के भाई को भी जमानत 
पेपर लीक गैंग के मास्टरमाइंड यूनिक भांबू के छोटे भाई विवेक भांबू को भी जमानत मिल गई। विवेक की गिरफ्तारी के दौरान 22 जुलाई को उसके चूरू स्थित घर पर भी कार्रवाई हुई थी। नगर परिषद की टीम ने चूरू की पूनिया कॉलोनी में दो प्लॉट पर किए गए अवैध निर्माण को गिराया गया था।

50 ट्रेनी एसआई हो चुके गिरफ्तार 
एसआई भर्ती परीक्षा-2021 में पेपर लीक को लेकर बड़े पैमाने पर धांधली सामने आ चुकी है। एसओजी इस धांधली की जांच कर रही है। एसओजी अब तक 50 ट्रेनी एसआई और पेपर लीक गैंग से जुड़े 30 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। अभी भी कई ट्रेनी एसआई एसओजी के रडार पर चल रहे हैं। एसओजी ने इसी साल अप्रैल में पहली बार इस एग्जाम से जुड़े ट्रेनी एसआई की गिरफ्तारी की थी। हालांकि, अब तक 26 ट्रेनी एसआई को जमानत मिल चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here