पलक्कड़: बेकाबू ट्रक ने चार छात्राओं को मारी टक्कर; सभी की मौत

 केरल के पलक्कड़ जिले के कल्लादिकोड में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक ट्रक के कुचलने से चार स्कूली छात्रों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक मृतक लड़कियां पास के ही हायर सेकेंडरी स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ती थीं। हादसा पलक्कड़-कोझिकोड राष्ट्रीय राजमार्ग पर कल्लादिकोड के पास पनायमपदम में तब हुआ जब सीमेंट से लदा एक ट्रक नियंत्रण खो बैठा और स्कूल की छुट्टी के बाद घर लौट रहे छात्रों को कुचल दिया और फिर पलट गया।

घटना गुरुवार को शाम में करीब चार बजे हुई, पांच छात्राएं सड़क पर एक तरफ चल रहीं थी, तभी ट्रक सड़क पर चल रहीं छात्राओं के ऊपर चढ़ गया जिनमें से चार की जान चली गई और लड़की बच गई। पुलिस के मुताबिक, छात्रों को टक्कर मारने के बाद ट्रक पलट गया, जिससे आशंका जताई जा रही थी कि ट्रक के नीचे और भी बच्चे फंसे हो सकते हैं।

पुलिस ने कहा कि छात्रों को जल्द ही इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। पुलिस ने बताया कि जब घंटों की मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से वाहन को उठाया गया, तो पता चला कि नीचे कोई नहीं था और स्थानीय लोगों का डर दूर हो गया।

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कल्लादिकोड में दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और इसे चौंकाने वाला और दुखद घटना बताया। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकारी विभाग सभी घायल छात्रों के लिए आपातकालीन चिकित्सा देखभाल सुनिश्चित करने के लिए समन्वय में काम करेंगे। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि विस्तृत जांच की जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here