पारा पहुंचा 3.2 डिग्री पर…जम्मू से ज्यादा दिल्ली में ठंड, अलर्ट जारी

राष्ट्रीय राजधानी में मौसम का मिजाज बदलने लगा है. भीषण ठंड के प्रकोप में लोग ठिठुर रहे हैं. नई दिल्ली स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार( 12 दिसंबर) को दिल्ली के पूसा में न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस और अयंगर में 3.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. साथ ही इलाकों में शीत लहर की भी स्थिति देखी गई. वहीं 12 दिसंबर को दिल्ली का ओवरऑल न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं 12 दिसंबर को जम्मू का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस था. ऐसे में दिल्ली में जम्मू से ज्यादा ठंड है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक आने वाले हफ्तों में उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में अलग-अलग स्थानों पर शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी. विभाग ने दिल्ली और आसपास के इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक आने वाले आज राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर चलेगी, जिसकी वजह से तापमान में गिरावट आएगी और ठंड बढ़ेगी. मौसम विभाग ने कोल्ड वेव के दौरान लोगों को सतर्क रहने के भी निर्देश दिए हैं.

कैसा रहेगा आज का मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में शुक्रवार 13 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. साथ ही अलग-अलग स्थानों पर शीत लहर की स्थिति रहेगी. वहीं सुबह और शाम के समय धुंध छाने की संभावना है. साथ ही आसमान साफ रहेगा. इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी में 14 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस, 15 दिसंबर को न्यूनतम तापमान5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं.

तीन सालों में सबसे ठंडा दिन रहा गुरुवार

दिल्ली में गुरुवार 12 दिसंबर को पिछले तीन सालों में सबसे ठंडा दिसंबर का दिन रहा. इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी का न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. आईएमडी के अनुसार, बुधवार को 4.9 डिग्री सेल्सियस की तुलना में यह सामान्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस कम था. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक दिल्ली में सबसे कम तापमान 30 दिसंबर 2013 और 28 दिसंबर 2019 को 2.4°C था. इसके अलावा पिछले साल 15 दिसंबर को सबसे कम तापमान 4.9°C था.

आईएमडी के अनुसार, शीत लहर की स्थिति तब उत्पन्न होती है जब तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला जाता है या जब सामान्य तापमान औसत से 4.4 डिग्री सेल्सियस कम हो जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here