सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कहा कि बवाल के दौरान गोली पुलिस ने ही गोली चलाई है। इसके सबूत जगजाहिर हैं। बिरादरीवाद का रंग देकर पुलिस अपने गुनाह को छिपाना चाहती है। बेबुनियाद तरीके से घटना को मोड़ा जा रहा है। मस्जिद पर हक हर मुसलमान का है।
मैं सदन में लोगों को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठा रहा हूं और आगे भी उठाता रहूंगा। जो सच है वह दुनिया तक पहुंच गया है। अब पीड़ितों को न्याय मिलने का इंतजार है।

सांसद ने दीपासराय में बुलडोजर कार्रवाई पर भी सवाल उठाए
बवाल के बाद से दीपासराय में लगातार हो रही कार्रवाई को लेकर सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने प्रशासन पर मुसलमानों को खौफजदा करने का आरोप लगाया है। सांसद ने एक्स पर बुधवार की देर रात लिखा है कि पांच मुसलमानों की जान लेने के बाद अब बुलडोजर चलाकर मुस्लिम मोहल्लों में खौफ पैदा किया जा रहा है।

पीड़ितों को न्याय दिलाने के बजाय मुसलमानों को शक की बुनियाद पर जेलों में डाला जा रहा है, और बेबुनियाद इल्जाम लगाए जा रहे हैं। जबकि इंसाफ की मांग को नजरअंदाज किया जा रहा है। जुल्म से महिलाएं भी नहीं बची हैं। पूरे मोहल्ले खौफजदा हैं।

सांसद ने आगे लिखा है कि उत्तर प्रदेश में संभल ऐसा शहर है जहां मुसलमानों पर जुल्म बढ़ रहे हैं। आगे लिखा है कि वह संसद में इस मुद्दे को उठाते रहेंगे। न्याय के लिए लड़ते रहेंगे। बतादें कि दीपासराय में ही सांसद बर्क का भी आवास है।

जान गंवाने वालों के परिजनों से मिले श्रीनगर के सांसद
श्रीनगर के सांसद आगा सैयद रूहुल्लाह मेहंदी ने बुधवार की रात संभल पहुंचकर बवाल में जान गंवानों वालों के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने पीड़ितों को न्याय दिलाने का भी आश्वासन दिया है। बुधवार की रात पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने के बाद श्रीनगर के सांसद जामा मस्जिद में भी पहुंचे।

इस दौरान जामा मस्जिद कमेटी के सदस्य उनके साथ रहे। श्रीनगर के सांसद ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनकी आवाज उठाने और न्याय दिलाने का भरोसा दिया है।