पुलिस ने ही चलाई थी गोली… सबूत जगजाहिर हैं: संभल सांसद बर्क

सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कहा कि बवाल के दौरान गोली पुलिस ने ही गोली चलाई है। इसके सबूत जगजाहिर हैं। बिरादरीवाद का रंग देकर पुलिस अपने गुनाह को छिपाना चाहती है। बेबुनियाद तरीके से घटना को मोड़ा जा रहा है। मस्जिद पर हक हर मुसलमान का है।

मैं सदन में लोगों को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठा रहा हूं और आगे भी उठाता रहूंगा। जो सच है वह दुनिया तक पहुंच गया है। अब पीड़ितों को न्याय मिलने का इंतजार है।

Sambhal MP Burkq: Police fired the bullet... the evidence is known to all, officers are hiding the crime

सांसद ने दीपासराय में बुलडोजर कार्रवाई पर भी सवाल उठाए

बवाल के बाद से दीपासराय में लगातार हो रही कार्रवाई को लेकर सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने प्रशासन पर मुसलमानों को खौफजदा करने का आरोप लगाया है। सांसद ने एक्स पर बुधवार की देर रात लिखा है कि पांच मुसलमानों की जान लेने के बाद अब बुलडोजर चलाकर मुस्लिम मोहल्लों में खौफ पैदा किया जा रहा है।

Sambhal MP Burkq: Police fired the bullet... the evidence is known to all, officers are hiding the crime

पीड़ितों को न्याय दिलाने के बजाय मुसलमानों को शक की बुनियाद पर जेलों में डाला जा रहा है, और बेबुनियाद इल्जाम लगाए जा रहे हैं। जबकि इंसाफ की मांग को नजरअंदाज किया जा रहा है। जुल्म से महिलाएं भी नहीं बची हैं। पूरे मोहल्ले खौफजदा हैं।

Sambhal MP Burkq: Police fired the bullet... the evidence is known to all, officers are hiding the crime

सांसद ने आगे लिखा है कि उत्तर प्रदेश में संभल ऐसा शहर है जहां मुसलमानों पर जुल्म बढ़ रहे हैं। आगे लिखा है कि वह संसद में इस मुद्दे को उठाते रहेंगे। न्याय के लिए लड़ते रहेंगे। बतादें कि दीपासराय में ही सांसद बर्क का भी आवास है।

Sambhal MP Burkq: Police fired the bullet... the evidence is known to all, officers are hiding the crime

जान गंवाने वालों के परिजनों से मिले श्रीनगर के सांसद

श्रीनगर के सांसद आगा सैयद रूहुल्लाह मेहंदी ने बुधवार की रात संभल पहुंचकर बवाल में जान गंवानों वालों के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने पीड़ितों को न्याय दिलाने का भी आश्वासन  दिया है। बुधवार की रात पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने के बाद श्रीनगर के सांसद जामा मस्जिद में भी पहुंचे।

Sambhal MP Burkq: Police fired the bullet... the evidence is known to all, officers are hiding the crime

इस दौरान जामा मस्जिद कमेटी के सदस्य उनके साथ रहे। श्रीनगर के सांसद ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनकी आवाज उठाने और न्याय दिलाने का भरोसा दिया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here