मुजफ्फरनगर शहर कोतवाली के गांव खांजापुर में एक महिला व उसकी दो बेटियों के शव कमरे में फांसी के फंदे पर लटके मिले। पुलिस ने पहुंचकर तीनों शव मोर्चरी भेज दिए।
पिन्ना गांव का रहने वाला अंकुश पिछले कई साल से अपने दोनों बच्चों व पत्नी एवं माता के साथ खांजापुर में रहता है। वह न्यू बिंदल पेपर मिल में ड्यूटी पर गया था। गुरुवार देर रात वह ओर उसकी मां काम से वापस लाैटे तो कमरे का दरवाजा बंद मिला। दरवाजा नहीं खुलने पर वह अपनी मां के साथ पड़ोसी के घर जाकर सो गया।
सुबह फिर नहीं खुला दरवाजा तो घटना का पता चला
सुबह फिर से वह कमरे पर पहुंचा तो काफी आवाज लगाने पर भी कमरा खुला। पड़ोसियों के साथ पहुंचकर अंकुश ने गेट खुलवाने की कोशिश की तब कमरे में लगी खिड़की से झांक कर देखा तो तीनों शव फांसी के फंदे पर लटके मिले। तब सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक महिला के मायके के लोग नहीं पहुंचे हैं। पुलिस जांच में जुटी है।
मृतका के पति अंकुश ने बताया कि उसकी पत्नी रुक्मणी ( 30) ने बेटी पीहू (3) व मीठी उर्फ नायरा (7) के साथ आत्महत्या की हैं।