हरियाणा के सोनीपत में उस समय सनसनी फैल गई जब शहर के सेक्टर-27 थाना के अंतर्गत एक महिला की की सिर कटी लाश मिली। महिला की गर्दन और उंगलियां काटकर निर्मम हत्या की गई है। ऑटो मार्केट की खाली जगह पर शुक्रवार को महिला का सिर कटा शव मिला तो वहां सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची सेक्टर-27 थाना पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास क्षेत्र में तलाश की, लेकिन महिला की गर्दन नहीं मिली है। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं अभी महिला की पहचान नहीं हो पाई है।
सेक्टर-27 क्षेत्र के अंतर्गत ऑटो मार्केट की खाली जगह पर शुक्रवार को महिला का सिर कटा शव मिलने से सनसनी फैल गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने धड़ को कब्जे मे लिया और गर्दन की तलाश के लिए आसपास का क्षेत्र खंगाला, लेकिन गर्दन नहीं मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में भिजवा दिया। महिला की पहचान करने के लिए पुलिस आसपास क्षेत्र के लोगों से पूछताछ कर रही है।
इस बीच मूलरूप से बिहार फिलहाल देवडू रोड निवासी एक व्यक्ति सामने आया है, जिसका कहना है जिस महिला की हत्या की गई है, वह उनकी पत्नी है। जो शहर के एक निजी अस्पताल में सफाई कर्मचारी के तौर पर कार्यरत थी। वह वीरवार शाम को नाइट ड्यूटी पर अस्पताल गई थी, लेकिन सुबह तक नहीं लौटी थी। बाद में उसकी हत्या की सूचना मिली है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है।
शरीर पर चोट के निशान
पुलिस ने बताया कि महिला की गर्दन काटकर निर्मम हत्या की गई है। अभी गर्दन नहीं मिली है। महिला के शरीर पर भी चोटों के निशान मिले हैं। प्राथमिक जांच में आशंका जाहिर की जा रही है कि महिला की हत्या कहीं और कर धड़ यहां फेंका गया है और गर्दन कहीं और। हालांकि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।
क्या बोले पुलिस अधिकारी
सेक्टर-27 थाना प्रभारी सवित कुमार का कहना है कि सेक्टर-27 क्षेत्र के ऑटो मार्केट की खाली जगह पर महिला का शव मिला है। महिला की गर्दन काटकर हत्या की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में भिजवा दिया है। गर्दन की तलाश की जा रही है। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।