जगत नेगी की जयराम ठाकुर को चुनौती, 25 करोड़ खर्चे तो हिसाब दें

राजस्व और बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर प्रदेश की जनता को गुमराह करने के लिए बेबुनियाद कहानियां गढ़ रहे हैं। नेगी ने जयराम को चुनौती देते हुए कहा कि बिलासपुर के कार्यक्रम में 25 करोड़ रुपए कहां खर्च किए इसका हिसाब दें। नेगी ने कहा कि जयराम निराधार दावे करने में माहिर हैं।

भाजपा की ओर से की गई पैसे की बर्बादी को उजागर करते हुए नेगी ने कहा इनवेस्टर मीट जैसे आयोजनों के दौरान पिछली भाजपा सरकार ने करोड़ों की फिजूलखर्ची की। नेगी ने दावा किया कि इस आयोजन पर 100 करोड़ रुपए से अधिक का सार्वजनिक धन बर्बाद किया गया, जिसमें टेंट लगाने पर खर्च किए गए 18 करोड़ रुपए भी शामिल हैं। नेगी ने कहा हमने दो साल के कार्यकाल का समारोह न्यूनतम खर्च के साथ मनाया और अपनी उपलब्धियों पर ध्यान केंद्रित किया।

नेगी ने जयराम पर धनबल और ईडी, सीबीआई जैसी केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग करके मौजूदा सरकार को गिराने का प्रयास करने का भी आरोप लगाया। नेगी ने कहा जयराम ने विधायकों को खरीदने और सरकार को गिराने का प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे। नेगी ने राज्य को बेचने के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि, क्या हिमाचल प्रदेश को तब बेचने की कोशिश नहीं की गई जब भाजपा सरकार ने धारा 118 के तहत भूमि आवंटित की थी। नेगी ने भाजपा के एक राष्ट्र, एक चुनाव की तैयारियों पर चिंता जताते हुए कहा कि भाजपा के इरादे सही नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here