डेढ़ घंटा खतौली में रहे अभिनेता मुश्ताक खान के अपहरणकर्ता

पिथौरागढ़। आंवलाघाट और घाट पेयजल पंपिंग योजनाओं से पानी की आपूर्ति सुचारु नहीं होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को नलों में पानी नहीं आने से लोगों को हैंडपंपों और धारों से पानी की आपूर्ति करनी पड़ी।

शनिवार को घाट योजना से पेयजल आपूर्ति सुचारु होने की उम्मीद है। नगर और आसपास के गांवों में प्रतिदिन 12.50 एमएलडी पानी की मांग है। मांग के सापेक्ष इन दिनों आधा भी पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता सुरेश चंद्र जोशी ने बताया कि आंवलाघाट योजना से पिछले तीन-चार दिन से तीन से साढ़े तीन एमएलडी ही पानी मिल पा रहा है।

इस योजना से छह से सात एमएलडी पानी मिलता है। पानी की आपूर्ति आधा रह जाने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। घाट योजना में 850 मीटर पेयजल लाइन बदली गई थी। योजना के ट्रायल के लिए शटडाउन लिया गया था।

इस योजना से शनिवार से तीन एमएलडी पानी मिल पाएगा। इससे हनुमान मंदिर और भाटकोट जोन से जुड़े उपभोक्ताओं को पानी की दिक्कत नहीं रहेगी। पीडब्ल्यूडी और नगरपालिका जोन आंवलाघाट पर निर्भर है।

यदि यहां से पानी की आपूर्ति सुचारु नहीं हो पाई तो नगर क्षेत्र के लोगों को समस्या हो सकती है। शुक्रवार को भी टकाना सहित नगर के कई मोहल्लों में लोगों को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ा। समाज सेवी जुगल किशोर पांडेय ने कहा कि करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी नगर के लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here