वाराणसी में मंदिर की सूचना के बाद बढ़ा तनाव, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बंद कराई दुकानें

 वाराणसी। मुस्लिम बहुल मदनपुरा की घनी बस्ती में बंद पड़े मंदिर की सूचना के बाद अब वाराणसी में एक बार तनाव की स्थिति पैदा हो रही है। आक्रोशित मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इलाके में दुकानें जबरन बंद करा दी हैं। इस दौरान इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है। मौके पर एहतियातन पुलिस व पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं।

बता दें सोमवार को मंदिर की सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन हरकरत में आया। एसीपी कोतवाली ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर निरीक्षण किया। मंदिर पर काफी पुराना ताला लगा है।

मदनपुरा में मंद‍िर को लेकर विवाद और बाजार बंद कराने की जानकारी होने के बाद डीसीपी काशी गौरव बंशवाल भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्‍होंने बताया क‍ि अभी मंदिर का ताला खोलने जैसी कोई बात नहीं है। मौके पर शांत‍ि व्‍यवस्‍था बनाए रखने के लिए दोनों पक्षों को समझाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here