ग्रेटर नोएडा में युवक ने अवैध पिस्टल से गोली मारकर की आत्महत्या

सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के महामेधा वाली गली में स्थित साइबर कैफे के संचालक ने मंगलवार सुबह अवैध पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 24 वर्षीय अमन भारद्वाज पुत्र अजय कुमार के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिहार का रहने वाला था। अमन अपने परिवार के साथ कस्बा सूरजपुर में किराए के मकान पर रहता था।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और एक सुसाइड नोट बरामद किया, जिसमें आत्महत्या का कारण व्यक्तिगत बताया गया है। अमन ने अपने साइबर कैफे की दुकान में अवैध पिस्टल का इस्तेमाल कर आत्महत्या की। गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया।

पुलिस अधिकारियों ने शव का पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में यह मामला पारिवारिक या निजी कारणों से आत्महत्या का लग रहा है। मृतक के परिजन मौके पर मौजूद रहे, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस अवैध पिस्टल के स्रोत की भी जांच कर रही है। एफएसएल टीम द्वारा सबूत एकत्रित किए गए हैं और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है। पुलिस ने कहा कि आत्महत्या के सही कारणों का पता जांच के बाद ही सामने आ पाएगा। आशंका है कि मानसिक तनाव के कारण युवक ने खुदकुशी की है। पुलिस सर्विलांस के अलावा परिजन से पूछताछ करके सभी विषय पर जांच कर रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here