दक्षिण प्रशांत महासागर में एक द्वीप देश वानुआतु में मंगलवार को भयंकर भूकंप आया. वानुआतु की राजधानी पोर्ट विला में आए इस भूकंप ने इतनी तबाही मचा दी कि भूकंप से कई इमारतों के साथ साथ यूएस, यूके और फ्रांस की एंबेसी बिल्डिंग्स भी तबाह हो गईं. वहीं भूकंप के बाद आई लैंडस्लाइड ने भी जमकर तबाही मचाई. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि इस भूकंप का केंद्र वानुआतु के सबसे बड़े शहर पोर्ट विला से लगभग 30 किलोमीटर पश्चिम में 57 किलोमीटर की गहराई पर था.
भूकंप की तीव्रता 7.3 मैग्नीट्यूड आंकी गई है. इस भूकंप से वहां के सभी नेटवर्क भी ठप हो गए हैं. वहीं यूएसजीएस ने भूकंप के लिए ‘येलो पेजर’ अलर्ट जारी किया है. ये एजेंसी देश के आर्थिक नुकसान के संभावित आंकड़े को बताती है. इसके अनुसार, भूकंप से वानुआतु के जीडीपी का 1 से 10% नुकसान होने का अनुमान लगाया है. इस भूकंप को लेकर कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जिनमें साफ तौर पर देश में हुई तबाही को देखा जा सकता है.
एंबेसी बिल्डिंग्स भी हुईं धाराशायी
भूकंप से अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और न्यूजीलैंड के दूतावासों को भी भारी नुकसान हुआ है. पापुआ न्यू गिनी में अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने पुष्टि की कि पोर्ट विला में अमेरिकी दूतावास को काभी नुकसान पहुंचा है और इसे अगली किसी सूचना तक बंद कर दिया गया है. न्यूजीलैंड के हाई कमीशन की इमारत, जहां यूएस, फ्रेंच और ब्रिटिश एंबेसी भी हैं, वो भी इस भूकंप से बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं. इस भूकंप से इनकी नेटवर्क सेवाएं भी ठप हो चुकी हैं. ऑस्ट्रेलियाई हाई कमीशन ने भी इसकी जानकारी दी है.
सुनामी की चेतावनी वापस ली गई
भूकंप के तुरंत बाद USGS ने वानुआतु और अन्य प्रशांत देशों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की थी. लहरों के 0.3 से 1 मीटर तक ऊंची होने की संभावना जताई गई थी. हालांकि, बाद में यह चेतावनी वापस ले ली गई. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के अधिकारियों ने पुष्टि की कि उनके तटीय क्षेत्रों को किसी सुनामी खतरे का सामना नहीं करना पड़ेगा.
राहत कार्यों में हो रही कठिनाई
वानुआतु , जहां करीब 3,30,000 लोग रहते हैं और जो अपने निचले भौगोलिक स्वरूप के कारण प्राकृतिक आपदाओं के प्रति संवेदनशील है, अब राहत और बचाव कार्यों की चुनौतियों का सामना कर रहा है. भूकंप के कारण नेटवर्क सेवाएं ठप हो गई हैं, जिससे बचाव कार्यों में कठिनाई हो रही है.
सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर इस भूकंप को लेकर कई वीडियो वायरल हैं. जिनमें साफ तौर पर कारों को गैराज में हिलते हुए देखा गया, जबकि बाकी तस्वीरों में राजनयिक मिशनों और इमारतों का हुआ नुकसान भी देखा जा सकता है.
कई इमारतों की खिड़कियां टूट गईं और कुछ हिस्से गिरने की घटनाएं सामने आई हैं. एक वीडियो में तो भीड़-भाड़ वाली सड़क पर एक इमारत के ढहने से कई वाहन और लोग कुचले गए.