BJP सांसद कौशल किशोर के बेटे ने जारी किया वीडियो, कहा- पहले से शादीशुदा है पत्नी, उसी ने चलवाई गोली

मोहनलालगंज से भाजपा सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष पर गोली चलवाने के मामले में बहू द्वारा जान का खतरा बताए जाने के बाद अब आयुष का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो के सामने आने से मामले में नया ट्विस्ट आ गया है। सांसद के बेटे आयुष ने अपनी ही पत्नी के खिलाफ बड़ा और गंभीर आरोप लगाया है। आयुष ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि उसकी पत्नी ने ही उस पर गोली चलवाई और वह जल्द ही सरेंडर करेगा। जारी वीडियो में आयुष ने बताया है कि कैसे उसकी अंकिता से शादी हुई और फिर किस तरह से एक-एक कर अंकिता की सच्चाई उसके सामने आने लगी।

आयुष ने कहा कि उसने अपने परिवार के खिलाफ जाकर अंकिता से शादी की और कुछ महीने उनकी गृहस्थी बहुत अच्छे से चली लेकिन फिर धीरे-धीरे अंकिता के कई राज सामने आने लगे। आयुष का कहना है कि अंकिता ने उससे पहले एक अन्य शख्स से शादी की थी और तलाक भी नहीं लिया। इस बारे में जब आयुष ने अंकिता से पूछा तो दोनों के झगड़े शुरू हो गए।

आयुष का आरोप है कि अंकिता उसे धमकाने भी लगी। जिस दिन आयुष ट्रॉमा सेंटर में भर्ती था उस दिन भी अंकिता ने उसे फोन कर धमकी दी थी कि वह आयुष के पिता के विरोधियों के साथ मिल जाएगी। विरोधी अंकिता को अच्छा ऑफर दे रहे थे और उनके साथ मिलकर आयुष और उसके पिता को बर्बाद करने की भी धमकी उसने दी थी।

आयुष ने वीडियो में आगे कहा कि, अंकिता ने उसके साथ कई बार मारपीट की जिसके निशान उसके हाथ पर भी हैं। मारपीट के बाद अंकिता ने आयुष से कहा था कि मुझे अपनी शक्ल मत दिखाना। तब उसने कहा कि ठीक है नहीं दिखाऊंगा। फिर दो दिन बाद अंकिता का फोन आया और आयुष घर पर उसका इंतजार करने लगा। उस दिन अंकिता बहराइच गई हुई थी और उसी रात गोली कांड हुआ।

आयुष ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि गोलीकांड के बाद मैं लखनऊ में नहीं हूं। मैं तीन दिन नशे में रहा। आज भी मेरे दिमाग की हालत ठीक नहीं है। अंकिता ने दो शादियां कर रखी हैं। मैं उसके चक्कर में फंस गया हूं। लखनऊ आकर मैं सरेंडर करूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here