पन्ना की धरती ने फिर चमकाई किसान की किस्मत, खुदाई में मिले 17 कैरेट 11 सेंट का हीरा

पन्ना की धरती ने एक बार फिर अपनी अमूल्य संपदा का तोहफा दिया है। कृष्णा कल्याणपुर पटी खदान में खुदाई के दौरान किसान मजदूर प्रकाश कुशवाहा को 17 कैरेट 11 सेंट का हीरा मिला है। इस बेशकीमती हीरे की अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है।

किसान मजदूर और उसके साथियों ने हीरा कार्यालय में हीरे को जमा कर दिया गया है, जिसे आगामी नीलामी में रखा जाएगा। प्रकाश कुशवाहा ने बताया कि वह लंबे समय से इस खदान में मेहनत कर रहे हैं। अपनी इस खोज से बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि यह हीरा उनकी और उनके साथियों सहित परिवार की जिंदगी बदल देगा। बता दें कि पन्ना की जमीन से निकलने वाले हीरे न केवल देश भर में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना चुका है।

कार्यालय में जमा हुआ हीरा
नियमों के तहत इस हीरे को पन्ना के हीरा कार्यालय में जमा कर दिया गया है। इसे अब आगामी नीलामी में रखा जाएगा। नीलामी से मिलने वाली रकम का एक बड़ा हिस्सा प्रकाश और उनके साथियों को दिया जाएगा। गौरतलब है कि पन्ना की धरती से मिलने वाले हीरे देश भर से लेकर दुनियाभर में मशूहूर हैं। इस क्षेत्र की खदानों से हर साल कई कीमती हीरे निकलते हैं, जो कई लोगों की जिंदगी बदल देते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here