महोबा: डंपर की टक्कर से कार सवार महिला सिपाही की मौत

कानपुर-सागर हाईवे पर खन्ना टोल प्लाजा के पास डंपर ने एक कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार खन्ना थाने में तैनात महिला सिपाही की मौत हो गई जबकि चालक घायल हो गया। उसे सीएचसी से जिला अस्पताल हमीरपुर रेफर किया गया। पुलिस ने दुर्घटना को अंजाम देने वाले डंपर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

जनपद झांसी के प्रेमनगर निवासी निशी अग्निहोत्री (30) थाना खन्ना में महिला कांस्टेबल के पद पर तैनात थीं। मंगलवार को वह निजी चार पहिया वाहन से चालक मोहित उर्फ बंटी के साथ उपचार कराने कबरई गईं थीं। रात करीब नौ बजे दवा लेकर वापस लौटते समय हाईवे पर खन्ना और चिचारा के बीच तेज रफ्तार डंपर ने कार में टक्कर मार दी।

हादसे में कार सवार महिला सिपाही व चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मौदहा पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने निशी को मृत घोषित कर दिया जबकि चालक मोहित को जिला अस्पताल हमीरपुर रेफर किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों ने सीएचसी पहुंच परिजनों को सूचना दी। अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह का कहना है कि हाईवे पर महिला आरक्षी का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इससे महिला आरक्षी की मौत हो गई। वाहन चालक घायल है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। दुर्घटना को अंजाम देने वाले डंपर को कब्जे में लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here