मुजफ्फरनगर: लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई, जानसठ रेंजर समेत 4 वन कर्मी निलंबित

मुजफ्फरनगर। जिले में वन विभाग में भारी लापरवाही और अनियमितताओं के मामले में जिला वन अधिकारी (डीएफओ) कन्हैया पटेल ने सख्त कार्रवाई करते हुए जानसठ रेंज के रेंजर रविकांत चौधरी, वन दरोगा रमेश और दो फॉरेस्ट गार्ड प्रवेश व दीपक को निलंबित कर दिया है।

सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई लंबे समय से शिकायतों के बाद हुई, जिनमें रेंज के अधिकारियों पर विभागीय कार्यों में लापरवाही, अनियमितता और वन संरक्षण संबंधी नियमों की अनदेखी के आरोप लगाए गए थे। डीएफओ ने जांच के दौरान इन आरोपों को सही पाया।

बताया जा रहा है कि जानसठ रेंज में वन कटान, अवैध निर्माण, और वन संपत्ति की देखभाल में गंभीर लापरवाही सामने आई। इसके अलावा फॉरेस्ट गार्ड्स और वन दरोगा की ओर से फील्ड निरीक्षण रिपोर्ट में भी गड़बड़ी पाई गई।

डीएफओ कन्हैया पटेल ने कहा, वन विभाग के कर्मचारियों को उनकी जिम्मेदारियों का एहसास कराना जरूरी है। जो लोग विभागीय नियमों का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here