विकास के नाम पर कश्मीर की धरोहर को नष्ट नहीं होने देंगे: महबूबा मुफ्ती

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को कश्मीर में कुछ विकास परियोजनाओं के उस  पर प्रभाव को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि विकास पर्यावरण और संसाधनों की कीमत पर नहीं आना चाहिए। महबूबा मुफ्ती, जो जम्मू और कश्मीर राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री रह चुकी हैं, उन्होंने ये तीन परियोजनाओं पर चिंता व्यक्त की – राजौरी-बारामुला हाईवे, गलंदर से गांदरबल तक रिंग रोड और रेलवे लाइन का विस्तार।

महबूबा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा हमारी जमीन, वन और संसाधन खतरे में हैं। लाखों कन्नल कृषि भूमि और लाखों पेड़ इन परियोजनाओं के कारण प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कश्मीर घाटी के अधिकांश जिलों में कृषि भूमि इन परियोजनाओं से प्रभावित हो रही है। यह संदेह पैदा करता है कि क्या इनकी (सरकार की) आत्मा को जम्मू-कश्मीर के विनाश से संतुष्टि नहीं मिली और अब वे हमारी जमीनों के पीछे हैं।

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि यह अनियोजित विकास कश्मीर में ऐसी आपदाओं का कारण बन सकता है, जैसी उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जोशीमठ में देखी गई थीं। उन्होंने विकास के खिलाफ होने की बात नहीं की लेकिन यह कहा कि विकास पर्यावरण, प्राकृतिक सुंदरता और कृषि भूमि की कीमत पर नहीं होना चाहिए।

महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर में उपग्रह नगरों (सैटेलाइट टाउनशिप) की स्थापना पर भी चिंता जताई और सरकार से यह सवाल किया कि इन फ्लैट्स के लाभार्थी कौन हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से अपील की हम 370 अनुच्छेद और अन्य बड़े मुद्दों पर बात नहीं करेंगे हालांकि उनके पास 50 विधायक हैं, लेकिन यह आवास और शहरी विकास विभाग का मुद्दा है जो उनके अधीन है। इस पर पर्यावरण पर कोई प्रभाव नहीं होना चाहिए। उन्होंने सरकार से इन परियोजनाओं में हस्तक्षेप करने की अपील की ताकि जो नुकसान ये पर्यावरण को कर सकते हैं, उसे रोका जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here