तीन गिरफ्तार: दवा और तेल के दम पर कर रहे थे बाल उगाने का दावा

मेरठ में लाइन लगवाकर गंजे लोगों के सिर पर दवा लगाकर बाल उगाने का दावा करने वाले तीन आरोपियों मूलरूप से बिजनौर का रहने वाला सलमान, इमरान और समीर निवासी दिल्ली को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बिजनौर, दिल्ली, हरियाणा और उत्तराखंड में लोगों को झांसे में लेकर दवाई बेचकर लाखों रुपये कमा चुके हैं।

पूछताछ के बाद पुलिस ने थाने से ही आरोपियों को जमानत पर छोड़ दिया है। खास बात यह है कि एक आरोपी खुद गंजा है। ऐसे में सवाल है कि जब वह खुद गंजा है तो दूसरों के बाल कैसे उगा सकता है। दवा लगवाने वाले कई लोगों को एलर्जी भी हो गई।

पूछताछ के बाद पुलिस ने थाने से ही आरोपियों को जमानत पर छोड़ दिया है। खास बात यह है कि एक आरोपी खुद गंजा है। ऐसे में सवाल है कि जब वह खुद गंजा है तो दूसरों के बाल कैसे उगा सकता है। दवा लगवाने वाले कई लोगों को एलर्जी भी हो गई।

Meerut: three arrested for Claimed to grow hair by making bald people with the help of medicine

लिसाड़ी गेट में लगाया था कैंप, लगी थी लंबी लाइन
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया लिसाड़ी गेट समर काॅलोनी में कुछ दिन पहले कैंप लगाया था। जिसमें गंजे लोगों के बाल उगाने का दावा किया गया था। दवा लगवाने के लिए यहां लोगों की भीड़ लग गई थी और यातायात व्यवस्था भी बिगड़ गई थी। वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। आरोपियों ने यहां दवा लगवाने आए बड़ी संख्या मेें लोगों को पहले पूरी तरह गंजा होकर आने के लिए कहा।

Meerut: three arrested for Claimed to grow hair by making bald people with the help of medicine

भरी सर्दी में पूरी तरह गंजे होकर आए लोग
इससे भीषण सर्दी में दवा लगवाने के लिए बड़ी संख्या में लोग पूरी तरह गंजे होकर आए और दवा लगवाई। इससे कई लोगों के सिर पर एलर्जी भी हो गई थी। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम भी जांच कर रही थी।

आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने पुलिस को बताया कि वह कई शहरों में कैंप लगा चुके हैं। आरोपी लोगों से तीन सौ रुपये दवा के वसूलते हैं और बीस रुपये दवा लगाने के लेकर ठगी कर चुके हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को थाने से जमानत पर सशर्त छोड़ा है। एसपी सिटी ने बताया कि पीड़ित शादाब की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। जल्द ही मुकदमे में चार्जशीट दाखिल की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here