मुजफ्फरनगर: ड्यूटी से गैरहाजिर मिले तीन कर्मचारी, चेयरपर्सन ने काटा एक दिन का वेतन

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्य के प्रति जवाबदेह बनाने के लिए सख्त रवैया अपनाया हुआ है। ऐसे में वो लगातार औचक निरीक्षण और भ्रमण करते हुए जहां कार्यों की प्रगति को परख रही हैं, वहीं निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को भी जांचा जा रहा है।

ऐसे में नगरपालिका कन्या इंटर कॉलेज में चल रहे निर्माण और मरम्मत कार्य को लेकर किये गये निरीक्षण में चेयरपर्सन द्वारा अनियमितता और खराब गुणवत्ता मिलने पर उन्होंने ठेकेदार के प्रति नाराजगी जताते हुए जेई निर्माण को जांच करने और गुणवत्तापरक कार्य कराने के निर्देश दिये हैं, वहीं ड्यूटी से नदारद तीन कर्मियों के वेतन पर रोक लगाई है।

चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप द्वारा 16 दिसम्बर को टाउनहाल और नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया गया था। इस दौरान मिली खामियों पर उन्होंने एक्शन लिया है। टाउनहाल पहुंचने के बाद उन्होंने उपस्थिति पंजिकाओं का निरीक्षण किया। इसमें कई अधिकारी और कर्मचारी नदारद पाये गये। इनमें राजस्व निरीक्षक विजय कुमार, बीसी वसीम अहमद, रोहित लहरी और अनुचर सोनू बिना पूर्व सूचना के ड्यूटी से गायब थे।

चेयरपर्सन ने तीनों के एक दिन के वेतन आहरण पर रोक लगा दी है। साथ ही उन्होंने ईओ को निर्देश दिये कि सभी विभागों की उपस्थिति पंजिका मुख्य कार्यालय में ही रखी जायें और एक मूवमेंट रजिस्टर बनाया जाये, जिसमें कार्यालय छोड़ने से पहले अधिकारी और कर्मचारी अपने हस्ताक्षर से कारण का उल्लेख करते हुए एंट्री दर्ज करायेंगे। इसके बिना कोई भी अधिकारी, लिपिक या कर्मचारी कार्यालय से गायब नहीं रहेगा।

चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने पालिका कन्या इंटर कॉलेज के निर्माण कार्य में मिली खराब गुणवत्ता और अनियमितता को लेकर भी सख्त कदम उठाते हुए जेई निर्माण कपिल कुमार को जांच करने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि जब वो निरीक्षण के लिए पहुंची तो वहां पर कुछ कक्षों की दीवारों में दरारें पाई गई, इन दरारों को भरने के बजाये ठेकेदार ने पुट्टी भरकर इनको छिपाने का काम किया।

तत्काली ही जेई को मौके पर बुलाकर ठेकेदार के कार्य में गुणवत्ता की कमी को लेकर कार्यवाही और जांच के साथ ही गुणवत्ता परक कार्य अपनी निगरान में कराने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि आगामी 22 दिसम्बर को यूपी पीसीएस की परीक्षा होनी है, इसके लिए विद्यालय के 20 कक्षों को आवंटित किया गया है। ऐसे में अधिकारियों का निरीक्षण भी यहां पर होना है, इसके दृष्टिगत ही यहां पर निर्माण कार्य गुणवत्ता परक कराने पर जोर दिया गया है। साथ ही विद्यालय का खराब जनरेटर ठीक कराने और विद्यालय के मैदान के बीच बना मंच समतल करते हुए कोटा स्टोन के प्रयोग से नया मंच बनवाने के निर्देश भी जेई निर्माण को दिये गये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here