कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर महाशिवरात्रि के अवसर पर गुरुवार को किसी भी मंदिर में एक समय पर 50 से अधिक लोग नहीं होने चाहिए। सरकार ने बुधवार को शिवरात्रि महोत्सव के लिए दिशानिर्देश जारी किए, जिनमें यह बात कही गई है। बता दें कि राज्य में हाल के दिनों में कोरोना संक्रमण के नए मामले तेजी से बढ़े हैं।
दिशानिर्देशों में कहा गया है कि लोगों को मंदिरों में भीड़ नहीं लगानी चाहिए और इसके बजाय घरों में पूजा-अर्चना करनी चाहिए। सरकार ने कहा कि मंदिर प्रबंधनों को सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके परिसर संक्रमणमुक्त हों और वहां शारीरिक दूरी व मास्क के इस्तेमाल समेत कोविड-19 के सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जाए।