उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर के लिए जमीन देने वाले किसानों को सौगात दी है. सीएम ने शुक्रवार को अपने आवास पर किसानों के साथ संवाद किया. उन्होंने जेवर एयरपोर्ट के तीसरे चरण के लिए जमीन देने वाले किसानों की मुआवजा राशि बढ़ाने का ऐलान किया. सीएम ने घोषणा की कि जमीन देने वाले किसानों को अब 3100/वर्गमीटर की जगह 4300/वर्गमीटर की दर से मुआवजा दिया जाएगा. इसके साथ ही नियम के अनुसार ब्याज भी दिया जाएगा.
सीएम ने न केवल मुआवजा की राशि बढ़ाने की घोषणा की, बल्कि उन्होंने कहा कि अधिग्रहण से प्रभावित हर एक किसान परिवार के रोजगार, सेवायोजन और व्यवस्थापन के समुचित प्रबंध भी किए जाएंगे.
मुख्यमंत्री की घोषणा का किसानों ने किया स्वागत
मुख्यमंत्री की घोषणा पर जेवर के किसानों ने खुशी जाहिर की और ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाए. सीएम की घोषणा से उत्साहित किसानों ने कहा कि वे लोग लखनऊ से सीधा अयोध्या जाएंगे और वहां श्रीरामलला का दर्शन करेंगे और उनकी पूजा करेंगे. सीएम ने इस अवसर पर ऐलान किया कि अगले साल अप्रैल में प्रधानमंत्री जेवर में स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे.
बता दें कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास पर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर के अंतिम फेज में जमीन देने वाले किसानों के साथ सीएम संवाद कर रहे थे. उनकी आशंका, जिज्ञासा और मांगों को लेकर चर्चा कर रहे थे. उसी दौरान उन्होंने एयरपोर्ट के सीईओ यीडा को मंच पर बुलाकर प्रभावित किसानों के बारे में जानकारी ली. सीएम ने सीईओ को हर एक किसान से मिलकर उनकी समस्याओं को प्राथमिकता से समाधान करने का निर्देश दिया.
जेवर देश का सबसे विकसित क्षेत्र बनेगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर में 9 दिसंबर को ट्रायल हो चुका है. अप्रैल 2025 से इस एयरपोर्ट से उड़ान सेवा शुरू करने की योजना है.
जेवर एयरपोर्ट के निर्माण का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि अब पूरी दुनिया में जेवर का चमकने का समय आ गया है. अगले 10 सालों में यह देश का सबसे विकसित इलाका होगा और पूरी दुनिया इसकी समृद्धि को देखेगी.
मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट के विकास में किसानों के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि अब तक केवल दो सालों में लगभग 3300 एकड़ भूमि का अधिग्रहण बिना किसी भी विवाद से पूरा हुआ है. किसानों की सहमति से सारी कार्यवाही हुई है.