केरल उच्च न्यायालय पहुंची भाजपा नेता नव्या हरिदास, प्रियंका गांधी के निर्वाचन को दी चुनौती

भाजपा नेता नव्या हरिदास ने शुक्रवार को केरल उच्च न्यायालय में हाल ही में हुए उपचुनाव में वायनाड लोकसभा सीट से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के निर्वाचन को चुनौती दी। अपनी याचिका में नव्या हरिदास ने दावा किया है कि प्रियंका गांधी ने नामांकन पत्र में अपनी और अपने परिवार की संपत्ति का सही ढंग से खुलासा नहीं किया और ‘गलत जानकारी’ दी।

भ्रष्ट आचरण के बराबर – नव्या हरिदास
वायनाड लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी से पांच लाख से अधिक मतों से हारने वाली भाजपा नेता नव्या हरिदास ने इस मामले में कहा कि, यह आदर्श आचार संहिता के खिलाफ है और भ्रष्ट आचरण के बराबर है। केरल हाईकोर्ट में याचिका दायर करने की पुष्टि करते हुए भाजपा नेता नव्या हरिदास ने कहा कि इस मामले की सुनवाई जनवरी, 2025 में होने की संभावना है क्योंकि 23 दिसंबर से 5 जनवरी तक उच्च न्यायालय में अवकाश रहेगा।

प्रियंका गांधी के निर्वाचन को रद्द करने की मांग
वहीं नव्या हरिदास के लिए याचिका दायर करने वाले अधिवक्ता हरि कुमार जी नायर ने कहा कि इसा याचिका में प्रियंका गांधी के निर्वाचन को कथित रूप से ‘उनके और उनके परिवार के स्वामित्व वाली कई संपत्तियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी को दबाने’ और ‘मतदाताओं को उनकी पसंद को प्रभावित करने के इरादे से गुमराह करने, गलत सूचना देने और अंधेरे में रखने’ के लिए रद्द करने की मांग की गई है।

उपचुनाव में तीसरे नंबर पर रहीं थी नव्या हरिदास 
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने 13 नवंबर को वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में 6 लाख 22 हजार 338 वोट पाकर पहली बार जीत दर्ज की थी। जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी भाजपा नेता नव्या हरिदास 1 लाख 9 हजार 939 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहीं थी।

राहुल गांधी के सीट छोड़ने के बाद हुआ वायनाड उपचुनाव
लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जीत के बाद वायनाड सीट खाली करने के बाद वायनाड सीट पर कुछ ही महीने में उपचुनाव कराए गए थे। बता दें कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें एक केरल की वायनाड और दूसरी उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट थी। दोनों सीटों पर जीत दर्ज करने के बाद राहुल गांधी ने परिवार की पांरपरिक सीट रायबरेली सीट को अपने पास रखते हुए वायनाड लोकसभा सीट को खाली कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here