अमित शाह के समर्थन में बोले हिंदू नेता: आंबेडकर पर दिए बयान को समझने की जरूरत

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर का अपमान तो किया नहीं है कि विपक्ष इतना हंगामा कर रहा है। विपक्षी पार्टियां उस समय कहां रहती हैं जब रामचरितमानस का अपमान होता है। उक्त बातें विश्व हिन्दू सेना और अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के राष्ट्र अध्यक्ष (युवा) अरुण पाठक ने शुक्रवार को व्यक्त किए। उन्होंने सदन में अमित शाह द्वारा आंबेडकर पर दिए गए बयान का समर्थन किया।

अमित शाह ने नहीं किया बाबा साहब का अपमान
अरुण पाठक ने कहा कि भाजपा नेता अमित शाह ने किसी भी तरीके से बाबा साहब का अपमान नहीं किया है। उन्होंने आंबेडकर के जरिए विपक्षी और वामपंथियों से खास अपील की है जिसे समझने की जरूरत है। विहिसे अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान में कोई भी खड़ा होकर सनातन, हिन्दुत्व और हमारे देवी-देवताओं को अपमानित करने लग रहा है। ऐसे समय में विपक्ष के लोग भी उनका समर्थन करते हैं। हिन्दू राष्ट के प्रति विपक्षियों की ओछी सोच को भाजपा ने हर वक्त आइना दिखाया है। इस बार भी ऐसा ही कुछ है, जिसका नेतृत्व अमित शाह ने किया है।

हिन्दू नेता अरुण पाठक ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह के समर्थन में एक्स पर पोस्ट भी किया है। उन्होंने लिखा है कि जब हमारे पूजा पंडालों और मंदिरों पर हमले होते हैं तो विपक्ष मिठी मुस्कान मारता है। बांग्लादेश और संभल जैसे मामलों में विपक्ष का भाजपा के साथ एकजुट होना चाहिए लेकिन वे लोग इसमें भी अपनी राजनीतिक रोटी सेंक रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here