ओवैसी ने महाराष्ट्र में किया बड़ा फेरबदल, की नए पदाधिकारियों की घोषणा

आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुसलमीन (AIMIM) महाराष्ट्र इकाई के नए पदाधिकारियों की घोषणा हो गई है. इस घोषणा के साथ ही पार्टी ने अपनी पकड़ को और मजबूत करना चाहती है. पार्टी के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व में AIMIM ने महाराष्ट्र में नए संगठनात्मक ढांचे के साथ पार्टी कई मुद्दों पर अपनी भूमिका को प्रभावी ढंग से पेश करने के लिए तैयार है. माना जा रहा है बीएमसी चुनाव पार्टी ने फेरबदल किए है.

महाराष्ट्र में AIMIM के नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में इम्तियाज जलिल की नियुक्ति की गई है. ये पुणे क्षेत्र से विधायक हैं, ये भी एक बड़ा कारण है कि पार्टी ने इनकी राजनीतिक समझ और नेतृत्व क्षमता पर भरोसा जताया है. विधायक ने महाराष्ट्र में मुस्लिम समुदाय के लिए हमेशा आवाज उठाई है.

शब्बीर फारूकी बने कार्यकारी अध्यक्ष

महाराष्ट्र कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में शब्बीर फारूकी की नियुक्ति की गई है. फारूकी की राजनीतिक पृष्ठभूमि और संगठन में उनके अनुभव को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है. वहीं उपाध्यक्ष के रूप में मोहम्मद यूसुफ पंजानी का नाम घोषित किया गया है. पंजानी का संबंध करंजा से है और उन्होंने हमेशा पार्टी के सामाजिक और राजनीतिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाई है.

AIMIM ने महाराष्ट्र इकाई के दो सामान्य सचिवों के नामों की भी घोषणा की है, जिनमें समीर साजिद और अतीक अहमद खान (गोवंडी) का नाम शामिल है. इसके अलावा, पार्टी ने दो संयुक्त सचिवों का भी चुनाव किया है सैफ पठान (मुंब्रा) और शफीउल्लाह काजी (पिंपरी).

पार्टी की दिशा और रणनीति

AIMIM महाराष्ट्र इकाई की नई टीम के गठन के बाद पार्टी की दिशा और रणनीति में और भी स्पष्टता आई है. यह टीम न केवल राजनीतिक मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेगी, बल्कि सामाजिक न्याय, शिक्षा, और विकास के क्षेत्रों में भी अहम भूमिका निभाएगी. इन पदाधिकारियों के नेतृत्व में AIMIM महाराष्ट्र में अपनी पैठ मजबूत करने के लिए और भी सक्रिय कदम उठाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here