मैनपुरी में शनिवार की देर रात एनएच 34 पर ट्रक की टक्कर लगने से ट्रैक्टर ट्रॉली मार्ग पर पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर पर सवार पिता पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। एक सवार घायल हो गया। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।
अलीगढ़ के थाना छर्रा क्षेत्र के राजगांव निवासी रमेश चंद्र अपने साथियों के साथ ट्रैक्टर से सुल्तानपुर स्थित भट्टे पर ढुलाई का काम करने जा रहे थे। रास्ते में बेवर थाना क्षेत्र के एनएच 34 पर गांव रसूलाबाद के पास पीछे से जा रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ट्रैक्टर ट्रॉली मार्ग पर पलट गई। हादसे में रमेश (50) उनके पुत्र ब्रज मोहन (20) की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव मोर्चरी भिजवाए। घायल चरन सिंह को जिला अस्पताल भेजा।
साथियों ने बताया घटनाक्रम
हादसे के समय पीछे दूसरे ट्रैक्टर में आ रहे मृतक रमेश के साथियों ने पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी। दलवीर, राजू, गोपाल, कन्हैयालाल ने बताया कि चार ट्रैक्टरों से सभी लोग ईंट भट्टे पर ढुलाई करने सुल्तानपुर जा रहे थे। घटना के समय रमेश का ट्रैक्टर पीछे चल रहा था। ट्रैक्टर में ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे टैक्टर ट्राली पलट गईं। वहीं ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया।