यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 रविवार को शांतिपूर्वक आयोजन कराने के लिए प्रशासन से लेकर शासन तक सजग है। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए शनिवार की रात एसपी हेमराज मीणा के निर्देश पर एलआईयू की टीम ने आजमगढ़ रोडवेज के आसपास के होटल में छापेमारी की। इसे लेकर हड़कंप सरीखा माहौल रहा।
जिले में 23 परीक्षा केंद्रों पर करीब 10031 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। जिले में उप्र लोकसेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित राज्य, प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारम्भिक परीक्षा 22 दिसंबर को होनी है। परीक्षा को सकुशल, नकलविहीन और पारदर्शी कराने के लिए जिला प्रशासन ने कमरकस लिया है।
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के निर्देश पर एलआईयू की टीम ने रोडवेज के पास स्थित होटल और लॉज में छापेमारी की गई। साथ ही कमरों की तलाशी ली गई। होटल और लॉज में ठहरने वालों की जानकारी ली।