किसी शख्स से फोन पर बात करने का शक होने पर युवक ने अपनी पत्नी को तेज रफ्तार डंपर के सामने धकेल दिया। डंपर से कुचलकर महिला की मौत हो गई। पति ने घटना को दुर्घटना का रूप दे दिया, लेकिन मृतका के पिता की शिकायत पर हुई जांच में मामला खुल गया। पुलिस ने दो माह पहले हुई घटना में पति और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। डंपर चालक की तलाश की जा रही है।
बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के कतलपुरवा निवासी अरविंद कुमार की शादी 15 मई 2023 को बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के मोहनपुरवा निवासी अनीता देवी के साथ हुई थी। छह अक्तूबर को अरविंद ने पुलिस को सूचना दी थी कि वह गर्भवती पत्नी को हरदोई में डॉक्टर के यहां दिखाने के बाद घर लौट रहा था। इस दौरान हरदाेई-बिलग्राम मार्ग पर गड्ढे में पड़ जाने से बाइक से उछलकर अनीता सड़क पर गिर गई थी। पीछे से आए डंपर ने उसे कुचल दिया था। हादसे में गर्भवती का सिर और धड़ अलग हो गए थे। मृतका के पिता ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर शंका जताई थी। जांच में अहम सुराग मिलने पर पुलिस ने पति अरविंद कुमार से पूछताछ की।
अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र ने बताया कि अरविंद को शंका थी कि पत्नी अनीता मोबाइल पर किसी दूसरे शख्स से बात करती है। इसलिए उसने बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के पसनेर निवासी वैभव उर्फ धर्मेंद्र के जरिये बांदा निवासी डंपर चालक से अनीता को कुचलकर मारने की साजिश रची। छह अक्तूबर को सूचना पुलिस को देकर दुर्घटना में रिपोर्ट दर्ज करा दी। मामले में पुलिस ने अरविंद और डंपर चालक से मिलाने वाले वैभव उर्फ धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।