सांस लेने लायक नहीं दिल्ली: राजधानी की आबोहवा हुई जहरीली, 26 इलाकों में एक्यूआई गंभीर

राजधानी में हवा की दिशा बदलने व गति कम होने से एक बार फिर आबोहवा दम घोंटू हो गई है। रविवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 409 दर्ज किया गया। यह गंभीर श्रेणी में है। इसमें शनिवार के मुकाबले 39 सूचकांक की वृद्धि हुई। सुबह के समय आसमान में धुंध के साथ स्मॉग की चादर छाई नजर आई। प्रदूषण का स्तर बढ़ने से लोगों को आंखों में जलन व सांस लेने में परेशानी महसूस हुई। ऐसे में लोग मास्क पहनकर घरों से बाहर निकलते दिखे। ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) लागू होने के बावजूद राजधानी में वायु गुणवत्ता में सुधार नहीं आ रहा है। ऐसे में लोग प्रदूषित हवा में सांस लेने को मजबूर हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का पूर्वानुमान है कि बुधवार से प्रदूषण में सुधार होने का अनुमान है। ऐसे में हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंचने की उम्मीद है।

AQI recorded in severe category in 26 areas of Delhi on Sunday

प्रदूषण में किसकी कितनी हिस्सेदारी?
रविवार को सुबह से ही कोहरे के साथ स्मॉग छाया रहा। दिन में हल्की धूप निकली, लेकिन आसमान में स्मॉग की मोटी चादर लिपटी रही। भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक शाम को हवा की चाल छह किलोमीटर रही। इससे प्रदूषक कण और संघन हो गए। विशेषज्ञों का कहना है कि प्रदूषकों के फैलाव के लिए मौसम संबंधी स्थितियां बेहद प्रतिकूल होने से स्थिति बिगड़ रही है। डिसीजन सपोर्ट सिस्टम (डीएसएस) के मुताबिक हवा में ट्रांसपोर्ट से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 13.085 फीसदी, कूड़ा जलने से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 1.201 फीसदी, सड़कों की धूल से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 0.942 और निर्माण कार्यों से होने वाली प्रदूषण की हिस्सेदारी 1.857 फीसदी रही। वहीं, वेंटिलेशन इंडेक्स 1900 घनमीटर प्रति सेकंड रही। 24 घंटे के भीतर वेंटिलेशन इंडेक्स 1300 घन मीटर प्रति सेकंड रहने का अनुमान है। साथ ही, मिक्सिंग डेप्थ 1150 मीटर दर्ज की गई।

AQI recorded in severe category in 26 areas of Delhi on Sunday

बुराड़ी, आनंद विहार समेत 26 इलाकों में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में दर्ज
बुराड़ी, आनंद विहार समेत 26 इलाकों में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। इसके अलावा, आया नगर समेत आठ इलाकों में एक्यूआई 300 के पार व दिलशाद गार्डन में एक्यूआई खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। एनसीआर में दिल्ली के बाद गुरुग्राम सबसे अधिक प्रदूषित रहा। भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक रविवार को हवाएं दक्षिण-पूर्व दिशा की ओर से चली। इस दौरान हवा की गति छह किलोमीटर प्रतिघंटे रही। सोमवार को हवाएं पूर्व से दक्षिण-पूर्व दिशा से चलने का अनुमान है। इस दौरान हवा छह आठ किलोमीटर प्रतिघंटे से चलेंगी। वहीं, मंगलवार को हवाएं दक्षिण-पूर्व दिशा की ओर से चलेंगी। हवा की चाल आठ किलोमीटर प्रतिघंटे रहने का अनुमान है। बुधवार को हवा उत्तर से उत्तर-पश्चिम की ओर से चलेंगी। इस दौरान हवा की चाल छह किमी प्रति घंटा रहेगी। वहीं, सुबह के समय हल्की धुंध छाए रहने की आशंका है। ऐसे में हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंच सकती है।

AQI recorded in severe category in 26 areas of Delhi on Sunday

एनसीआर में प्रदूषित शहर का एक्यूआई
दिल्ली——-409
गुरुग्राम——-338
गाजियाबाद—–322
ग्रेटर नोएडा—-278
फरीदाबाद—–244
नोएडा——–211
(नोट: आंकड़े सीपीसीबी के मुताबिक)

AQI recorded in severe category in 26 areas of Delhi on Sunday

दिल्ली के विभिन्न इलाकों में अधिकतम एक्यूआई दर्ज
-जहांगीरपुरी———467
-अशोक विहार——-463
-वजीरपुर———–462
-बवाना————461
-रोहिणी————459
-नेहरू नगर———454
-आनंद विहार——–449
-बुराड़ी————-444

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here