‘उन्हें वीआईपी की चिंता थी, लोगों को धक्का दे रहे थे बाउंसर’, अल्लू अर्जुन के आरोपों पर पुलिस का बयान

हैदराबाद शहर के पुलिस आयुक्त सीवी आनंद ने रविवार को संध्या थिएटर में भगदड़ की घटना पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, हाल ही में संध्या थिएटर में हुई घटना में हमने 4-50 बाउंसर देखे और देखा कि वे कितने लापरवाह थे। वहां जनता थी, पुलिस थी और सब लोग मौजूद थे। लेकिन फिर भी बाउंसरों ने सभी को धक्का दिया। 

उन्होंने बाउंसरों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वे पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, बाउंसर का व्यवहार वीआईपी की जिम्मेदारी है। वे बाउंसर को दोष नहीं दे सके। जिम्मेदारी केवल वीआईपी की है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here