लखनऊ से पीसीएस प्री की परीक्षा देने अमेठी जाने के लिए निकली युवती शनिवार रात अमेठी की बजाय गोंडा जाने वाली ट्रेन में सवार हो गई। रविवार भोर बाराबंकी के करीब पहुंच उसे गलत रूट का अहसास हुआ। बाराबंकी रेलवे स्टेशन से पहले क्रॉसिंग के पास धीमी हुई तो उसने उतरने की कोशिश की और इस दौरान वह ट्रेन के पहियों के नीचे आ गई। दर्दनाक हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बाराबंकी के ही देवा कोतवाली क्षेत्र के पीड़ गांव निवासी हरिश्चंद्र का एक मकान लखनऊ के जानकीपुरम में है। उनके तीन पुत्र व एक पुत्री है। बड़ा पुत्र पुनीत रेलवे सुरक्षा बल में मुंंबई के पनेवल में दरोगा के पद पर तैनात है। सभी लोग लखनऊ के जानकीपुरम में घर बनाकर रहते हैं। रविवार को पीसीएस प्री की परीक्षा के लिए प्रिया वर्मा को अमेठी जिले जाना था।
बताते है कि शनिवारा रात वह चारबाग रेलवे स्टेशन से ट्रेन में गलती से गोंडा की ट्रेन में सवार हो गई। रविवार भोर करीब 4:00 बाराबंकी रेलवे स्टेशन से पहले उसने ट्रेन धीमी देख उतरने की कोशिश की और इस दौरान ट्रेन के पहियों के नीचे आ गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जीआरपी के प्रभारी थानाध्यक्ष जय नारायण ने बताया कि सूचना मिलने के बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। शव का अंतिम संस्कार गांव में किया गया।