बिहार में नीतीश के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा एनडीए, बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में लगी मुहर

बिहार बीजेपी कोर ग्रुप की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. इममें आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर संगठनात्मक रणनीति पर चर्चा की गई. बीजपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया बैठक के दौरान स्पष्ट किया गया कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डबल इंजन नेतृत्व में लड़ा जाएगा. कोर कमेटी ने एकमत से निर्णय लिया कि नीतीश कुमार का सशक्त नेतृत्व ही आगामी चुनाव में एनडीए का चेहरा होंगे.

वहीं, प्रदेश अध्यक्ष ने आगे बताया कि संगठन महापर्व और अगले तीन महीनों में पार्टी के कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श किया गया. एनडीए गठबंधन के पांचों दलों के संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन की योजना भी बनाई गई, जो 15 जनवरी से शुरू होगी. इस सम्मेलन की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा हुई और इसे सफल बनाने के लिए रूपरेखा तय की गई.

सम्राट चौधरी ने भी लगाई थी मुहर

बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने रविवार को भाजपा मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि एनडीए बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पहले भी मुख्यमंत्री का चेहरा थे और इस बार भी रहेंगे. इतना ही नहीं इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गठबंधन में कोई भ्रम या विवाद नहीं है और एनडीए मिलकर चुनावी तैयारियों में जुटा है.

क्यों शुरू हो गई थीं अटकलें?

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हालिया एक बयान दिया था. शाह ने एक साक्षात्कार में कहा था कि बिहार चुनाव में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार पर फैसला सभी एनडीए के सहयोगी दल मिलकर करेंगे. इसी बयान के बाद से ही ऐसी चर्चाएं तेज हो गई थीं कि भाजपा आने वाले चुनाव में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का चेहरा नहीं बना सकती. हालांकि पिछले कई भाजपा के बड़े नेताओं ने ऐसे बयान दिए है, जिससे समझा जा सकता है कि बीजेपी नीतीश कुमार के चेहरे पर ही चुनाव लड़ेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here