राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के हाथ बड़ी सफलता लगी है। एनआईए ने खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह उर्फ लंडा और गैंगस्टर बचितर सिंह उर्फ पवित्र बटाला के एक खास सहयोगी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी भी आतंकी है। आरोपी की पहचान पंजाब के गुरदासपुर जिले के जतिंदर सिंह उर्फ ज्योति के तौर पर हुई है। एनआईए ने जतिंदर सिंह को मुंबई से पकड़ा है। आरोपी हथियार तस्कर है जो, लंडा और बटाला के गुर्गों को पंजाब में हथियार सप्लाई करवाता था।
जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपी जतिंदर सिंह मध्य प्रदेश से हथियार लाता था। बीते वर्ष उसने एमपी से हथियार (10 पिस्टल) लाकर पंजाब के लंडा और बटाला के गुर्गों को दिए थे। कई महीनों से एनआईए उसकी तलाश में जुटी हुई थी। जांच एजेंसी ने जतिंदर की पहचान प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के विदेश स्थित लंडा की तरफ से गठित आतंकी गिरोह के सदस्य और बटाला के एक सहयोगी के रूप में की है, जो लंडा का करीबी है।