मुजफ्फरनगर: प्रेमी की तय हो गई शादी…मिलने बुलाया, कपड़े उतारते ही काट डाला प्राइवेट पार्ट

रेलवे स्टेशन रोड स्थित गेस्ट हाउस के कमरे में प्रेमिका ने कटर से प्रेमी का प्राइवेट पार्ट काट डाला। छीनाझपटी में युवती का हाथ भी घायल हुआ है। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां युवक की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर किया गया। युवती आठ साल पुराने प्रेमी की शादी किसी और से तय होने और बेवफाई से नाराज थी। 

चरथावल क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले 24 वर्षीय युवक और 22 साल की युवती में पिछले आठ साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। युवक ने युवती से शादी करने का वादा किया था।

रविवार दोपहर दोनों रेलवे स्टेशन रोड पर एक गेस्ट हाउस में मिलने आए थे। वहां दोनों में विवाद हो गया। युवती ने कागज काटने वाले कटर से अपने प्रेमी के प्राइवेट पार्ट पर वार कर घायल कर दिया। छीनाझपटी में युवती का हाथ भी कटर लगने से लहूलुहान हो गया।

गेस्ट हाउस में मौजूद संकेत नामक युवक ने डायल 112 पर सूचना दी तो पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक और युवती को घायल हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया।  सिविल लाइन थाना पुलिस ने बताया कि युवक की शादी एक माह पूर्व अन्य किसी युवती से तय हो गई थी। जबकि युवती अपने प्रेमी को उसका वादा याद दिलाकर शादी करने को कह रही थी। प्रेमी ने आखिरी बार मिलने की बात कहकर युवती को रेलवे रोड पर गेस्ट हाउस में बुलाया था। युवक प्रेमिका को कार में बैठाकर गेस्ट हाउस पहुंचा था। वहां यह घटना को अंजाम दिया गया। प्रेमी और प्रेमिका मुस्लिम समुदाय के हैं।

सीओ सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि युवक कार में घटना होना बता रहा है। जबकि युवती ने गेस्ट हाउस के कमरे में घटना होने की बात कही है। कार व हमले में प्रयुक्त कटर पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। घायल युवक को परिजन उपचार के लिए हायर सेंटर ले गए हैं। युवती से पूछताछ की जा रही है, उसके परिजन भी पहुंच गए थे। युवक वेयर हाउस के भवन निर्माण का काम करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here