सिंगर शान की बिल्डिंग में लगी आग, दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू

मुंबई में मंगलवार (24 दिसंबर) तड़के सुबह एक बहुमंजिला आवासीय बिल्डिंग के एक अपार्टमेंट में आग लग गई। जानकारी के मुताबिक इस इमारत में मशहूर सिंगर शान का भी अपार्टमेंट है। अधिकारियों के अनुसार जब आग ने अपार्टमेंट के एक फ्लैट को अपनी चपेट में ले लिया तो सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और कई दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं।

Fire Breaks Out in Bollywood Singer Shaan Residential Building Mumbai

दमकल विभाग ने पाया आग पर काबू

दमकल कर्मियों ने मेहनत से आग पर काबू पा लिया गया है। इस घटना में किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई सूचना सामने नहीं आई है। साथ ही, आग लगने के कारणों का भी अब तक पता नहीं चल सका है

Fire Breaks Out in Bollywood Singer Shaan Residential Building Mumbai

वीडियो आया सामने

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर से जारी किए गए इस वीडियो में काले धुएं के गुबार को देखा जा सकता है। वहीं, इसमें इमारत के नीचे बड़ी संख्या में दमकम की गाड़ियां भी नजर आ रही हैं।

Fire Breaks Out in Bollywood Singer Shaan Residential Building Mumbai

शान और उनका परिवार है सुरक्षित

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना के समय शान अपने परिवार के साथ उस इमरात में ही थे, लेकिन वे सभी इस समय सुरक्षित बताए जा रहे हैं। यह जानकारी सामने आते ही ही सिंगर के फैंस ने राहत की सांस ली। यह आग सातवीं मंजिल पर लगी थी, जबकि गायक 11वें मंजिल पर रहते हैं। फिलहाल, हादसे की वजह साफतौर पर सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि शॉट सर्किट की वजह से यह आग लगी हो।

Fire Breaks Out in Bollywood Singer Shaan Residential Building Mumbai

कई सितारों के लिए गा चुके हैं गाने

शान बॉलीवुड के मशहूर सिंगर हैं। अपने उनकी मखमली आवाज के लिए जाना जाता है। शुरुआती करियर में वह विज्ञापनों के लिए जिंगल्स गाया करते थे। इसके बाद उन्होंने फिल्मों में भी गाना शुरू कर दिया। अब तक वह शाहरुख, रणबीर कपूर, आमिर खान जैसे कई सुपरस्टार्स के लिए गाना गा चुके हैं। गायकी के साथ अभिनय में भी वह अपनी किस्मत आजमा चुके हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here