कुफरी-नारकंडा व सोलंगनाला में हिमपात, 223 सड़कें बंद, बर्फ में फंसे 10 हजार सैलानी निकाले

क्रिसमस पर हिमाचल के पहाड़ों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। मंगलवार को भी कुफरी, नारकंडा, डलहौजी एवं सोलंगनाला समेत कई इलाकों में हिमपात हुआ। शिमला, कुल्लू, मंडी, चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति के पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी हो रही है। राजधानी शिमला समेत प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश हुई है। बारिश-बर्फबारी के चलते तीन हाईवे समेत प्रदेश में 223 सड़कें बंद हो गई हैं। 

व्हाइट क्रिसमस के लिए शिमला व मनाली पहुंचे पर्यटकों को दुश्वारियों का भी सामना करना पड़ा। लाहौल के सिस्सू व कोकसर से अटल टनल रोहतांग तक बर्फ में फंसे 8,500 और कुफरी में फंसे 1,500 सैलानियों को कई घंटों बाद निकाला गया। करीब 10 हजार पर्यटकों को निकालने के लिए पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा। उधर, बर्फबारी के कारण प्रदेश में 356 ट्रांसफार्मर ठप होने के कारण कई इलाकों में ब्लैकआउट हो गया है। पानी की 19 स्कीमें प्रभावित हो गई हैं।

विज्ञापन

बारिश-बर्फबारी के बीच सैलानियों के फंसने के मद्देनजर प्रशासन ने शिमला के ढली से कुफरी और मनाली के सोलंगनाला से लाहौल तक पर्यटकों के निजी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। सिर्फ फोर बाई फोर वाहनों में ही पर्यटकों को आगे भेजा जा रहा है। शिमला में बर्फ को देखते हुए पहली बार ऐसी व्यवस्था की गई। मंगलवार को शिमला के कुफरी, नारकंडा और ऊपरी इलाकों के अलावा चंबा के डलहौजी और भरमौर, मनाली के सोलंगनाला एवं आसपास के क्षेत्रों में हिमपात हुआ। किन्नौर, लाहौल, चंबा और सिरमौर की चोटियों पर बर्फबारी भी जारी रही। शिमला समेत कुल्लू, मंडी, चंबा समेत कई क्षेत्रों में भी बादल बरसे। जलोड़ी दर्रा और चंबा का सचे जोत बंद हो गया है। मनाली शहर में भी बर्फ के फाहे गिरे। वहीं, कुल्लू में साै, चंबा में सात ट्रांसफार्मर ठप पड़े हैं।

कहां कितनी बर्फबारी (सेंटीमीटर में)

छितकुल30.0
खदराला24.0
शिलारू15.0
जुब्बल15.0
सांगला 16.5
निचार10.0
कोकसर11.2
सोलंगनाला5.0

कहां कितना न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में)

कुकुमसेरी-6.9
समदो-4.7
कल्पा-2.8
कुफरी-1.5
नारकंडा-2.9
रिकांगपिओ-0.6
भरमौर-0.7
शिमला1.8
धर्मशाला 5.1

आज और कल मौसम साफ 27-28 को बारिश-बर्फबारी
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार बुधवार, वीरवार को मौसम साफ रहेगा। 27 से फिर मौसम बदलेगा। 27 और 28 को कई इलाकों में बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। मंगलवार को मंडी, ऊना और चंबा समेत विभिन्न इलाकों में कड़ाके की ठंड, जबकि बिलासपुर, सुंदरनगर और मंडी में कोहरा रहा। वीरवार तक बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर और मंडी में भीषण ठंड का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। भाखड़ा बांध से सटे क्षेत्रों समेत कई इलाकों में घना कोहरा रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here