देश के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति और अरबपति उद्योगपति गौतम अडानी ने गुरुवार को एक बड़ी बात कही. बिजनेस में मोनोपॉली से लेकर बीजेपी के शासन वाले राज्यों में काम करने जैसे मामलों पर उन्होंने खुलकर अपनी बात रखी. गौतम अडानी ने कहा कि अडानी ग्रुप देश के 25 राज्यों में काम करता है. वह सिर्फ कांग्रेस या बीजेपी ही नहीं, बल्कि हर सरकार के साथ काम कर रहा है.
न्यूज एजेंसी ANI ने गौतम अडानी के साथ एक बातचीत के कुछ अंश शेयर किए हैं. इसमें गौतम अडानी कह रहे हैं कि जब तक कहीं कोई राजनीति नहीं हो रही है, तब तक उन्हें किसी सरकार के साथ काम करने से कोई दिक्कत नहीं है.
केरल में भी हमारे प्रोजेक्ट, हर सरकार के साथ कर रहे काम
गौतम अडानी ने कहा कि उनका ग्रुप इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में काम करता है. इस सेक्टर में अडानी ग्रुप से भी बड़ी कंपिनयां हैं, लेकिन वह इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में 25 प्रतिशत भी काम नहीं कर रही हैं. जबकि हम कर रहे हैं. वे कंपनियां इंडस्ट्री के आधार पर बड़ी हैं, लेकिन इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर नहीं.
इसकी वजह भी साफ है, ये काम करने के लिए सबसे मुश्किल सेक्टर्स में से एक है. इस बिजनेस में आप जब तक 5 से 6 साल तक अपने खपा नहीं सकते, तब तक आप इस बिजनेस को कर ही नहीं सकते. इतना ही नहीं, इसमें भी रिस्क है कि कभी भी कोई बड़ा आदमी आकर उस काम को रुकवा सकता है. फिर इसमें आपको 10 साल के बाद ही सही रिटर्न मिलता है, तो इतना धैर्य किसी के पास नहीं है.
उन्होंने कहा कि आज हम (अडानी ग्रुप) 25 राज्यों में काम कर रहे हैं. लोग अक्सर कहते हैं कि अडानी ग्रुप बीजेपी स्टेट में काम करता है, लेकिन हम केरल में काम कर रहे हैं. विंझिगम पोर्ट 20,000 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट है. वो प्रोजेक्ट कांग्रेस सरकार में मिला. तो ऐसा नहीं है कि हम सिर्फ बीजेपी के साथ काम कर रहे हैं. हम हर सरकार के साथ काम करने को तैयार हैं. हमें किसी के साथ कोई समस्या नहीं, जब तक वहां कोई पॉलिटिक्स नहीं है.
गौतम अडानी ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर को लेकर वह तो खुले आम कहते हैं कि ये सरकार के सपोर्ट के बिना पूरा ही नहीं हो सकता. उनके पास पैसे हों, तब भी वो कहीं भी जाकर कोई इंफ्रा प्रोजेक्ट नहीं बना सकते. सरकार की मदद से ही ये संभव है. सरकार भी डेवलपमेंट के लिए काम कर रही है और हम भी.